Dantewada प्रथम स्थान पर रहे 10वीं से कुमारी तिशा साहू एवं 12 वीं से खुशी ठाकुर

Dantewada

Dantewada दंतेवाड़ा जिले का परिणाम 10वीं का 85.13 एवं 12वी का 83.99 प्रतिशत रहा 

 

Dantewada जिले के छात्र-छात्राओं को उत्साहजनक सफलता हासिल करने पर कलेक्टर ने दी बधाई |

Dantewada दंतेवाड़ा। कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा प्राप्त जानकारी अनुसार छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मण्डल रायपुर के द्वारा सत्र 2023-24 बोर्ड परीक्षाओं (10वी, 12वी) के परीक्षा परिणाम घोषित किये गये है। जिसमें जिले के कुल हायर सेकण्डरी स्कुल 10वीं के 1927 विद्यार्थियों में 1906 विद्यार्थियों ने परीक्षा में सम्मिलित हुए और 1601 विद्यार्थियों ने उत्तीर्ण किया,जिसका प्रतिशत 85.13 रहा। इस तरह हाई स्कुल 12वीं के 2396 विद्यार्थियों में 2362 विद्यार्थियों ने परीक्षा में शामिल हुए एवं 2011 विद्यार्थियों ने उत्तीर्ण किया,जिसका प्रतिशत 83.99 रहा। इसके साथ ही जिले में कक्षा 10वीं की छात्रा कुमारी तिशा साहू एवं कक्षा 12वीं की खुशी ठाकुर ने प्रथम स्थान पाया।

Dantewada उल्लेखनीय है कि जिले के 10वीं के स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट गर्ल हिन्दी माध्यम विद्यालय गीदम के छात्रा कुमारी तिशा साहू ने 95.50, भूमिका ने 94.17, प्रार्थना सोरी ने 93.83, विनीता कड़ती ने 93.50, भुवनेश्वरी मरकाम ने 92.67, सुरभि मंडावी ने 91.67 एवं सरस्वती शिशु मंदिर गीदम केे दिपेश निषाद ने 94.50, स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट हिन्दी माध्यम विद्यालय पोदुम के ईशांत ने 92.83 व साधुराम ने 92.67, स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय दंतेवाड़ा के तेजल साहु ने 92.33 तथा स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय कुआकोंडा की ममता ताती का प्रतिशत 91.33 रहा।

 

Durg Latest News देशी विदेशी मदिरा दुकान आहता आबंटन : 53 अहातों के लिए 310 में से 309 निविदाए पात्र

इसके साथ ही 12वीं के स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय गीदम की खुशी ठाकुर ने 86.80, गौरव सोनी ने 83.00, स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट हिन्दी माध्यम विद्यालय छोटे तुमनार के हेमंत कुमार ने 85.80, राजेश ने 81.60, स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय कुआकोंडा की वैदेही सिंह चौहान ने 84.20, मिलेन्द्र नाग ने 82.40, स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट गर्ल हिन्दी माध्यम विद्यालय गीदम की रीतू नेगी ने 83.20, रविता तेलाम ने 82.80, कमला यादव ने 81.40 एवं स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट हिन्दी माध्यम विद्यालय फरसपाल के विशाल ने 82.00, स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट हिन्दी माध्यम विद्यालय कुआकोंडा की चंद्रिका पवार ने 81.60, स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट गर्ल हिन्दी माध्यम विद्यालय कुआकोंडा के प्रांजल भदौरिया ने 82.00 तथा स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय कुआकोंडा के हर्ष साहू ने 82.00 प्रतिशत हांसिल करके जिले के टॉप-10 की सूची में अपना जगह बनाया। इसके साथ ही कलेक्टर श्री मयंक चतुर्वेदी ने सभी छात्र-छात्राओं को उत्साहजनक सफलता हासिल करने पर बधाई भी दी।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU