रक्तदान कर भाजपा ने मनाया PM मोदी का 75वां जन्मदिन…शिविर में 57 यूनिट ब्लड डोनेट

इसी क्रम में जिला चिकित्सालय अंबिकापुर में कैबिनेट मंत्री राजेश अग्रवाल, विधायक प्रबोध मिंज, युवा आयोग अध्यक्ष विश्वविजय तोमर की विशेष उपस्थिति में
भव्य रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया तथा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उद्बोधन का लाइव प्रसारण भी किया गया। रक्तदान शिविर के प्रभारी अंशुल श्रीवास्तव ने जानकारी दी कि अंबिकापुर एवं सीतापुर मंडल के कार्यकर्ताओं एवं आमजनों ने मिलकर कुल 57 यूनिट रक्तदान किया। युवा मोर्चा सेवा पखवाड़ा के आगामी दिनों में 75 यूनिट रक्तदान के लक्ष्य को पूरा करेगा।

इससे पूर्व भाजपा महामाया मंडल द्वारा प्रातः गुरुनानक चौक में मजदूर वर्ग के साथ केक काटकर एवं मिठाई वितरित कर प्रधानमंत्री का जन्मदिवस मनाया गया। भाजपा समलाया मंडल द्वारा भी जिला चिकित्सालय के सामने चौक पर केक काटा गया और मिठाई बांटकर जन्मदिन उत्सव मनाया गया।
जिले के प्रमुख निजी चिकित्सालय में जीवन ज्योति अस्पताल, संकल्प हॉस्पिटल, डॉ. फिरदौसी हॉस्पिटल, लाइफ लाईन हॉस्पिटल, लेजर हॉस्पिटल, माता राजरानी हॉस्पिटल, डॉ. एम.पी. अग्रवाल क्लीनिक, श्री राम हॉस्पिटल, दयानिधि हॉस्पिटल, माँ महामाया मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल, आरोग्य निकेतन हॉस्पिटल, एस.आर.एस. हॉस्पिटल, अथर्व हॉस्पिटल, निर्मला हॉस्पिटल, गायत्री हॉस्पिटल, शिशु मंगलम हॉस्पिटल, ओजस हॉस्पिटल, डी.टी.एच. हॉस्पिटल, मासूम चिल्ड्रेन हॉस्पिटल, डॉ. दुबे केयर क्लीनिक, परमार हॉस्पिटल, के.डी. हॉस्पिटल तथा अन्य निजी अस्पताल ने निःशुल्क चिकित्सा शिविर में सराहनीय योगदान दिया।

भाजपा जिलाध्यक्ष भारत सिंह सिसोदिया के नेतृत्व में भाजपा पदाधिकारियों ने निजी अस्पतालों के संचालकों से मिल कर उन्हें शॉल, श्रीफल एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर उन्हें सम्मानित किया तथा स्वास्थ्य शिविर आयोजित करने के लिए उन्हें धन्यवाद ज्ञापित किया ।
इस अवसर पर भारत सिंह सिसोदिया ने कार्यकर्ताओं एवं आम जनता की ओर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जन्मदिन की बधाई देते हुए कहा – “आपके नेतृत्व में भारत विकसित राष्ट्र के रूप में उभर रहा है, जो विश्व को नई दिशा दे रहा है। आपके मार्गदर्शन से भारतवासियों का जीवन और अधिक सुखमय एवं समृद्ध हो रहा है।

कार्यक्रम में वरिष्ठ भाजपा नेता अनिल सिंह मेजर, पूर्व जिलाध्यक्ष ललन प्रताप सिंह, पूर्व संभागीय संगठन प्रभारी विधानचंद्र कर, उपाध्यक्ष जिलापंचायत राजनंदगांव विक्रांत सिंह, करता राम अग्रवाल, अंबिकेश केशरी, डीन अविनाश मेश्राम, डॉक्टर रमेश चंद्र आर्या, डॉ. जे के रेलवानी, विनोद हर्ष, डॉ. अविनाशी कुजूर, डॉ. सुमनसुधा तिर्की, डॉ. अरुणेश सिंह, डॉ. राकेश निगम, डॉ. पाल सारथी, पूर्णिमा केशरवानी, स्वास्थी शुक्ला, डायटीशियन सुमन सिंह, सी एस लाल, छोटेलाल,

निलेश सिंह, विद्यानंद मिश्रा, मधुसूदन शुक्ला, राजकुमार बंसल, विकास पांडेय, जनेमेजय मिश्रा, रिंकू सिंह, संतोष दास, रूपेश दुबे, पार्षद किरण साहू, ममता तिवारी, देवकी त्रिपाठी, सावित्री जयसवाल, प्रकाश साहू, अभय साहू, मनोज कंसारी, कमलेश तिवारी, इंदर भगत, अनिल जायसवाल, संजय अग्रवाल, संतोष बिहाड़े, अनिल तिवारी, संजीव वर्मा, मयंक जायसवाल, राकेश शुक्ला, धनंजय मिश्रा, अभिषेक सिंह देव, अजय सोनी, भोला कश्यप, राजू खन्ना सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता और आमजन उपस्थित रहे

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *