Lord vishwakarma मजदूर यूनियन के द्वारा धूमधाम से मनाई गई भगवान विश्वकर्मा की जयंती

Lord vishwakarma

Lord vishwakarma मजदूर यूनियन के द्वारा धूमधाम से मनाई गई भगवान विश्वकर्मा की जयंती

Lord vishwakarma चारामा ! राजमिस्त्री मजदूर यूनियन के द्वारा भगवान विश्वकर्मा की जयंती प्रतिवर्ष की भाती इस वर्ष भी धूमधाम से मनाई गई।यूनियन के द्वारा नगर के समता रंगमंच में भगवान विश्वकर्मा की प्रतिमा की स्थापना कर पंडित के मंत्रों और विधि विधान से पूजा अर्चना हवन आरती की।सभी को प्रसाद का वितरण किया गया।

Mr. Chhattisgarh : विकलांग होकर भी जीता मिस्टर छत्तीसगढ़ का खिताब, रोशन किया छत्तीसगढ़ का नाम…जानिए कौन है यह बॉडी बिल्डिंग विनर

Lord vishwakarma पूजा अर्चना के बाद भगवान की प्रतिमा की शोभा यात्रा नगर में निकली गई,जो की नगर के समता रंगमंच से प्रारंभ होकर नेशनल हाईवे से सदर बाजार से कोरर चौक होते हुए बस स्टैंड से नैनी नदी पर समाप्त हुई।शोभा यात्रा के दौरान सभी भक्तो ने जमकर रंग गुलाल खेलकर उत्साह प्रकट किया।

अंत में भगवान की प्रतिमा को नैनी नदी में विसर्जित करते हुए भगवान से सभी की सुख समृद्धि और रोजगार उन्नति की कामना की ।

Lord vishwakarma इस दौरान अध्यक्ष जगमोहन उसेंडी,सचिव कमल कांत पटेल, कोषाध्यक्ष शत्रुघ्न साहू,संरक्षक कोदू साहू,धर्मन भास्कर,बिरसिंह ठाकुर,सह सचिव परमानंद कुरैटी,अनूप सलाम,बीरेंद्र यदु, शितम साहू,  राम नेताम,सतीश चौहान,बिंदु ठाकुर,रमेश पाल,नरोत्तम निषाद,नोहर गावड़े,देवसिंह दुग्गा,दिनेश जुर्री, ईशु दर्रो, जीवधर कुमेटी,कुंदन पटेल,सहित बड़ी संख्या में यूनियन के साथी शामिल रहे !

https://jandhara24.com/news/114278/bjp-mission-2023-chhattisgarh-will-embark-on-a-new-pattern-regarding-election-preparations-bjp-know-bjp-initiative-campaign-launched/.

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU