lok sabha election कोरिया में मतदान कर्मियों के लिए सभी आवश्यक व्यवस्था पूरी- लंगेह

lok sabha election

lok sabha election जिला निर्वाचन अधिकारी ने मतदान सामग्री वितरण स्थल पहुंचकर दिए निर्देश

 

lok sabha election बैकुंठपुर !  लोकसभा निर्वाचन में मतदान सामग्री वितरण की आवश्यक तैयारी का जायजा लेने के लिए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने रामानुज मिनी स्टेडियम का भ्रमण कर अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस दौरान जिला पंचायत कोरिया के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ आशुतोष चतुर्वेदी और अपर कलेक्टर अरुण मरकाम उपस्थित रहे।

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री लंगेह ने मतदान दलों के आगमन, उनके सामग्रियों के व उनके सामग्री मिलान आदि के लिए बनाए गए काउन्टर पर जाकर तैयारी का जायजा लिया और सम्बन्धितों को आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किए। मतदान केंद्रों में मतदान दलों को रवाना करने के लिए वाहनों का अधिग्रहण कर सारे वाहन मिनी स्टेडियम में खड़े कर लिए गए हैं।

Korea Baikunthpur शांतिपूर्ण और निष्पक्ष मतदान सुनिश्चित करने के लिए कोरिया पुलिस तैयार

कलेक्टर  लंगेह ने मतदान दलों में नियोजित अधिकारियों और कर्मचारियों के लिए पर्याप्त छाया और पेयजल तथा अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं को अद्यतन रखने के लिए भी निर्देश दिए। उन्होंने मतदान कर्मियों के वोट करने के लिए बनाए गए काउंटर का भी अवलोकन किया और निर्धारित प्रपत्र आदि की जानकारी ली। उनके भ्रमण के दौरान सहायक रिटर्निंग अधिकारी श्रीमती अंकिता सोम, तहसीलदार बैकुंठपुर  अमृता सहित सभी सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU