बिलासपुर। चकरभाठा थाना क्षेत्र के बुंदेला गांव में लव मैरिज के पांच वर्ष बाद एक २३ वर्षीय विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत के मामले में पुलिस ने कब्र खोदकर शव निकाल लिया है। दफनाने के १० दिन बाद एसडीएम की अनुमति से यह कार्रवाई की गई और अब शव का पोस्टमार्टम सिम्स में कराया जाएगा।
जानकारी के अनुसार, बुंदेला गांव निवासी जया सांडे का पांच वर्ष पूर्व गांव के ही अर्जुन सांडे से प्रेम विवाह हुआ था। २७ नवंबर को वह घर पर काम कर रही थी, तभी उसकी तबीयत अचानक बिगड़ गई। ससुराल वालों को सूचना देने के बाद वह आराम करने लगी, लेकिन कुछ देर बाद उसकी मौत हो गई। पति ने तुरंत गांव वालों और मायके वालों को सूचना दी।
मायके वाले मौके पर पहुंचे तो उन्होंने ससुराल पक्ष पर हंगामा किया और हत्या का संदेह जताया। ग्रामीणों के समझाने पर उन्होंने अंतिम संस्कार की अनुमति दे दी। कफन-दफन के बाद मायके वालों ने ससुराल पक्ष पर हत्या का आरोप लगाते हुए थाने में शिकायत दर्ज कराई।
परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने एसडीएम आकांक्षा त्रिपाठी की अनुमति प्राप्त कर राजस्व अधिकारियों की मौजूदगी में कब्र खोदकर मृतका का शव बाहर निकाला। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।