Bilaspur Railway Division : सिंहपुर में हुए भीषण रेल हादसे की जांच शुरू, देखिये VIdeo

Bilaspur Railway Division :

Bilaspur Railway Division खुद हादसे की जांच कर रहे कमिश्नर रेलवे सेफ्टी

Bilaspur Railway Division :

Bilaspur Railway Division बिलासपुर !   बिलासपुर रेल मंडल के सिंहपुर में हुए भीषण रेल हादसे की जांच शुरू हो गई है। कमिश्नर रेलवे सेफ्टी (CRS) खुद हादसे की जांच कर रहे हैं। इसी कड़ी में हादसे की जांच करने आज CRS एएम चौधरी बिलासपुर पहुंचे।

MANREGA : मनरेगा योजना में काम करने आई बुजुर्ग महिला की मौत, न्याय की गुहार…

यहां CRS हादसे में घायल रेलकर्मियों से लेकर मंडल के सुरक्षा और संरक्षा विभाग के तमाम अधिकारी और कर्मचारियों से वन टू वन पूछताछ कर रहे हैं। इसमें हादसे को लेकर हर पहलू पर विस्तृत जांच की जा रही है।

https://jandhara24.com/news/153046/most-expensive-fish-in-the-world-only-one-fish-sold-for-more-than-2-crores/

Bilaspur Railway Division सुरक्षा और संरक्षा से संबंधित तमाम बिंदुओं को जांच में शामिल किया गया है। फिलहाल डीआरएम कार्यालय में CRS का हादसे को लेकर जांच जारी है। माना जा रहा है, CRS के विस्तृत जांच के बाद हादसे की जिम्मेदारी तय की जाएगी।

रेल अधिकारियों की माने तो हादसे की गंभीरता को देखते हुए रेलवे ने जांच के सबसे टॉप अथॉरिटी को जांच का जिम्मा सौंपा है। CRS खुद अपनी टीम के साथ घटना की जांच कर रहे हैं। जांच के साथ एक विस्तृत रिपोर्ट तैयार किया जाएगा।

Bilaspur Railway Division जिसमें घटना के कारणों के साथ हादसे की जिम्मेदारी तय होगी और आगे ऐसे हादसों की पुनरावृति न हो इसपर काम किया जाएगा। गौरतलब है कि, बीते 19 अप्रैल को बिलासपुर रेल मंडल के सिंहपुर में भीषण रेल हादसा हुआ था।

जिसमें दो मालगाड़ियों में भिड़ंत के बाद एक लोको पायलट की मौत हो गई थी और रेलवे को बड़ा नुकसान हुआ था। हादसे के कारण पांच दिनों तक कटनी रूट पर ट्रेनों का परिचालन भी बाधित रहा।

Bilaspur Railway Division घटना ने रेलवे के सुरक्षा और संरक्षा को लेकर सवाल खड़े कर दिए। लोको स्टाफ ने भी ड्यूटी आवर से ज्यादा काम कराने का आरोप लगाते हुए इसके लिए रेलवे के सिस्टम और अधिकारियों को जिम्मेदार बताया था।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU