MANREGA : मनरेगा योजना में काम करने आई बुजुर्ग महिला की मौत, न्याय की गुहार…

MANREGA :

MANREGA मनरेगा योजना में काम करने आई बुजुर्ग महिला की मौत, न्याय की गुहार…

MANREGA कवर्धा ! रोजगार गारंटी में काम करने के दौरान बड़ा पत्थर गिरने से बुजुर्ग महिला को सिर और पैर में गंभीर चोट आई. जिसे इलाज के अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां बुजुर्ग महिला की मौत हो गई. जिसके बाद परिजनों ने सरपंच-सचिव और रोजगार सहायक को हादसे का जिम्मेदार बताते हुए न्याय की गुहार लगाई है.

Bilaspur Breaking : पुलिस कस्टडी में मौत से पुलिस विभाग में हड़कंप,देखिये VIdeo

MANREGA बता दें कि, ग्राम पंचायत डोंगाईटोला के आश्रित ग्राम बरकोही गांव-गांव मनरेगा योजना के तहत रोजगार गांरटी का काम चल रहा था. जहां बुजुर्ग महिला काम कर रही थी. उसी दौरान महिला के सिर और पैर पर ऊपर से गंभीर चोट आई थी. वहीं परिजन सरपंच, सचिव और रोजगार सहायक पर सुरक्षा नियमों की अनदेखी कर काम कराने का आरोप लगाते हुए कानूनी कार्रवाई करने की मांग कर रहे हैं. घटना सामने आने के बाद भोरमदेव पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

https://jandhara24.com/news/153046/most-expensive-fish-in-the-world-only-one-fish-sold-for-more-than-2-crores/

वहीं एसपी डॉ लाल उमेद ने बताया कि, बरकोही गांव में रोजगार गारंटी का काम चल रहा था. महिला काम कर रही थी. अचानक ऊपर से बड़ा पत्थर गिर गया, जिससे गंभीर रूप से घायल हो गई थी. डायल 112 के टीम ने जिला हॉस्पिटल लाया. जहां इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई और मामले की जांच की जा रही.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU