Bilaspur Municipal : लगातार मिल रही शिकायतों के बाद पहुंचा नगर निगम का अमला
Bilaspur Municipal : बिलासपुर। शहर को कब्जा मुक्त और ट्रैफिक फ्री बनाने के लिए नगर निगम का अमला अब तक मुख्य सड़कों पर कार्रवाई कर रहा था। शुक्रवार को पहली बार एप्रोच सड़क से कब्जा हटाया गया। इसके तहत विनोबा नगर के गायत्री मंदिर चौक से लेकर सीएमडी कालेज चौक तक की एप्रोच रोड में फुटपाथ पर लगने वाले ठेले, गुमटी को जब्त करने के साथ ही सड़क पर पार्किंग करवाने वाले दुकानदारों को अंतिम चेतावनी दी गई है। यहां की परेशानियों को लेकर लगातार शिकायत मिल रही थी। इसी वजह से यहां कार्रवाइर्ज्ञ की गई है।
Bilaspur Municipal : एप्रोच सड़क होने के बाद भी विनोबा की सड़क पर सुबह से वाहनों की आवाजाही बनी रहती है। यहां सड़क की चौड़ाई भी कम है, जिसकी वजह से दो-पहिया वाहनों के साथ ही कारों की आवाजाही से भी जाम लगने लगता है। सालों से इस सड़क पर यह समस्या बनी हुई है। सड़क कम चौड़ी होने के बाद भी फुटपाथ पर ठेला, गुमटी लगा दिए जाते हैं और वाहनों को सड़क पर ही बेतरतीब ढंग से पार्किंग कर दी जाती है।
इस समस्या को लेकर नगर निगम आयुक्त अमित कुमार को लगातार शिकायत मिल रही थी। मांग की जा रही थी कि सड़क से अतिक्रमण हटाया जाए, ताकि वाहन चालकों को इस सड़क पर किसी प्रकार की परेशानियों का सामना न करना पड़े। ऐसे में आयुक्त ने अतिक्रमण विरोधी दस्ता को कार्रवाई के निर्देश दिए, जिसके तहत शुक्रवार की सुबह से टीम एप्रोच सड़क पर पहुंच गए और ताबड़तोड़ कार्रवाई शुरू की दी। इस दौरान गायत्री मंदिर चौक से लेकर सीएमडी कालेज चौक तक लगे डेढ़ दर्जन से ज्यादा ठेला, गुमटी को जब्त किया गया। साथ ही स्थाई दुकानदारों को कहा गया कि दुकान के सामने वाहनों की पार्किंग न कराए, अन्यथा कार्रवाई की गाज गिरेगी।
अतिक्रमण विरोधी दस्ता के अनुसार अब शहर के मुख्य सड़कों से लगी एप्रोच सड़कों को भी अतिक्रमण मुक्त बनाने के लिए अभियान चलाया जाएगा, क्योंकि इन सहायक सड़कों पर सालों से अतिक्रमण कर रखा गया है। इससे लोगों को परेशानी हो रही है। ऐसे में इन सड़कों को भी अतिक्रमण मुक्त बनाया जाएगा।