बिलासपुर। पुलिस ने मधुबन अटल आवास क्षेत्र में छापेमारी कर 38 वर्षीय विजेन्द्र बैस के घर से 14 लाख रुपये नकद बरामद किए। आरोपी पिछले कुछ महीनों से असामान्य रूप से अधिक खर्च कर रहा था, जिसकी गुप्त सूचना पर सिटी कोतवाली, तारबाहर थाना और एसीसीयू की संयुक्त टीम ने कार्रवाई की।
विजेन्द्र बैस पुत्र महेश बैस श्री कृष्णा गौशाला के पास अटल आवास में रहता है। पुलिस ने जब्त राशि के स्रोत के संबंध में दस्तावेज और स्पष्टीकरण मांगा, लेकिन वह कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे सका।
पुलिस ने पूरी राशि को बीएनएसएस की धारा 106 के तहत जब्त कर लिया है तथा आगे की वैधानिक कार्रवाई शुरू कर दी गई है। जांच जारी है।