Bilaspur Latest News : 32 हजार कार्डों का नहीं हुआ नवीनीकरण, अब 15 अगस्त तक का वक्त
Bilaspur Latest News : बिलासपुर। जिले में राशनकार्डों के नवीनीकरण की तारीख अब 15 अगस्त तक बढ़ा दी गई है। इससे जिन कार्डधारियों ने कार्ड का नवीनीकरण नहीं कराया है, उन्हें यह अंतिम अवसर मिल गया है। खाद्य विभाग के मुताबिक जिले में सबसे ज्यादा बोदरी में 91.42 फीसदी राशन कार्डों का नवीनीकरण हुआ है
जबकि, सबसे कम तखतपुर में 80.87 फीसदी नवीनीकरण हुआ है। इसी तरह से कोटा में 83.56, बिल्हा में 87.96, रतनपुर में 85.44, मल्हार में 90.97 फीसदी नवीनीकरण हुआ है। ज्ञात हो कि राशन कार्ड का नवीनीकरण हर पांच साल में किया जाता है। विभागीय कार्यालय के अलावा कार्डधारी मोबाइल एप के जरिए भी नवीनीकरण कर सकते हैं। जिले में फिलहाल कुल 32 हजार 315 कार्ड का नवीनीकरण बचा है।
छत्तीसगढ़ में सार्वजनिक वितरण नवी प्रणाली के अंतर्गत वर्तमान में प्रचलित सभी 77 लाख राशनकार्डों के नवीनीकरण का कार्य 15 अगस्त 2024 तक बढ़ाया गया है। राशनकार्डधारक अपने मोबाइल से विभाग के ऐप के जरिए रिन्यू के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। जिनके पास मोबाइल नहीं है वो उचित मूल्य दुकान पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। खाद्य अधिकारी ने बताया कि राशन कार्ड नवीनीकरण के लिए खाद्य विभाग के द्वारा खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग का मोबाइल ऐप तैयार किया गया है, इसे प्ले स्टोर में जाकर डाउनलोड किया जा सकता है। हितग्राही खाद्य विभाग की वेबसाइट से इस ऐप को डाउनलोड कर सत्यापन कर सकते हैं।
Related News
हर कैटेगरी के बदले जा रहे कार्ड
Bilaspur Latest News : अधिकारियों ने बताया कि राशन कार्ड के लिए नवीनीकरण की पूरी प्रक्रिया निशुल्क है। इनमें अंत्योदय, प्राथमिकता, निराश्रित और निःशक्तजन श्रेणी के जारी राशनकार्डों के लिए नवीनीकरण की पूरी प्रक्रिया निशुल्क होगी। सामान्य श्रेणी के राशन कार्डधारियों के लिए ऐप के माध्यम से नवीनीकरण के लिए 10 रुपए की राशि निर्धारित की गई है।
दुकान पर भी जाकर कर सकते हैं आवेदन
Bilaspur Latest News : खाद्य नियंत्रक अनुराग सिंह भदौरिया के मुताबिक राशन कार्डधारक अपने मोबाइल में इस ऐप के जरिए नवीनीकरण के लिए इलेक्ट्रानिक आवेदन ऑनलाइन प्रस्तुत कर सकते हैं। साथ ही जिनके पास एंड्रायड मोबाइल नहीं है या नेट कनेक्टिविटी नहीं है, उनके लिए उचित मूल्य दुकान स्तर पर ऑनलाइन प्रक्रिया के माध्यम से राशन कार्ड के नवीनीकरण के लिए आवेदन प्रस्तुत करने की सुविधा दी जा रही है।