:विनोद कुशवाहा :
बिलासपुर। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बिलासपुर जिले में
आवास निर्माण की रफ्तार तेज हो गई है। वित्तीय वर्ष 2025–26 के लिए जिले
को कुल 13,000 आवासों का लक्ष्य दिया गया था,
जिसमें से 1,0000 आवास स्वीकृत कर लिए गए हैं।
जिला प्रशासन एवं जिला पंचायत द्वारा लगातार प्रगति की समीक्षा की जा रही है, ताकि अधिक से अधिक पात्र परिवारों को समय पर आवास की सुविधा उपलब्ध कराई जा सके। स्वीकृत 1,0000 आवासों की प्रथम किस्त लाभार्थियों के खातों में जारी कर दी गई है।
किस्त जारी होने के बाद अधिकांश लाभार्थियों ने अपने-अपने स्थलों पर मकान निर्माण कार्य शुरू कर दिया है। अधिकारियों ने निरीक्षण के दौरान पाया कि कई स्थानों पर नींव की खुदाई, प्लिंथ लेवल तक कार्य और प्रारंभिक स्ट्रक्चर का काम तेजी से चल रहा है।
इससे स्पष्ट है कि योजना का सीधा लाभ ज़मीनी स्तर पर दिखाई देने लगा है। जिला पंचायत सीईओ संदीप अग्रवाल के अनुसार, उपन्यास परीक्षण के बाद प्रथम चरण के स्वीकृति पत्र जारी किए गए हैं। प्रशासन का कहना है कि निर्माण की गुणवत्ता पर विशेष जोर दिया जा रहा है। प्रत्येक चरण में मॉनिटरिंग की व्यवस्था की गई है, ताकि कहीं भी काम की गति धीमी न पड़े और न ही किसी प्रकार की तकनीकी या वित्तीय अड़चन आए।
जिला पंचायत समिति ने लक्ष्य रखा है कि वर्ष 2025–26 के लिए निर्धारित सभी 13,000 आवासों को मार्च 2026 तक पूर्ण कर लिया जाएगा। इसके लिए सभी विकासखंडों को निर्देशित किया गया है कि वे अपने-अपने क्षेत्र में नियमित निरीक्षण करें और लाभार्थियों को समय पर अगली किस्त दिलवाने में सहयोग करें। प्रशासन का दावा है कि यदि इसी गति से कार्य जारी रहा, तो तय अवधि के भीतर सभी मकान बनकर तैयार हो जाएंगे और बड़ी संख्या में गरीब परिवारों को पक्के आवास का लाभ मिल सकेगा।