Bilaspur Collector : झोलाछाप डॉक्टर की क्लिनिक सील, दवाईयां जब्त, इलाज नहीं करने की सख्त हिदायत
Bilaspur Collector : बिलासपुर ! कलेक्टर के निर्देशानुसार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिल्हा के अधीन ग्राम पंचायत पौड़ी में झोलाछाप व्यक्ति के दुकान को सील किया गया तथा ग्राम पंचायत पौड़ी में ही झोलाछाप व्यक्तियों का झोला बैग जप्त कर आगे किसी भी प्रकार का इलाज नहीं करने का सख्त हिदायत दिया गया।
खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ. एस. के. गुप्ता के नेतृत्व में गांव का भ्रमण कर आम नागरिकों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया गया तथा झोलाछाप व्यक्ति से इलाज न करा कर सरकारी अस्पताल जाने के लिए प्रेरित किया गया।
Bilaspur Collector : इस दल में राजस्व विभाग से तहसीलदार संदीप साय , अनिल गढ़ेवाल, शैलेंद्र श्रीवास्तव ,डॉ. प्रखर गुप्ता जी, चंद्र किरण श्रीवास दल में सम्मिलित रहे।