Bilaspur Breaking : बगुला नव वर्ष कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में शामिल हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, देखिये VIdeo

Bilaspur Breaking :

Bilaspur Breaking बगुला नव वर्ष कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में शामिल हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल

Bilaspur Breaking बिलासपुर !  शनिवार को बंगला नववर्ष के अवसर पर बंगाली एसोसिएशन के द्वारा रेलवे परिक्षेत्र स्थित कालीबाड़ी परिसर में बगुला नव वर्ष कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

पोइला बोइसाख, जिसे पोहेला बैसाख के नाम से भी जानते हैं पश्चिम बंगाल, त्रिपुरा, झारखंड और असम में बंगाली समुदायों द्वारा मनाया जाने वाला एक महत्वपूर्ण त्योहार है। यह त्योहार बंगाली नव वर्ष का प्रतीक है और इस का काफी महत्व है, जिसे आज काफी धूमधाम से मनाया जा रहा है।

https://jandhara24.com/news/152482/police-constables-dead-body-found-floating-in-the-pond-the-officers-covered-the-sheet-of-silence/

Bilaspur Breaking इस दिन को नए उद्यम शुरू करने, नई खरीदारी करने और मिल-जुलकर नए काम आयोजित करने के लिए एक शुभ दिन माना जाता है। इस दिन लोग पारंपरिक पोशाक पहनते हैं, खास पकवान तैयार करते हैं और प्रार्थना करने के लिए मंदिरों में जाते हैं।

इसके अलावा अलग-अलग जुलूस और मेले भी आयोजित किए जाते हैं, जहां लोग संगीत और नृत्य का आनंद लेते हैं। इसी कड़ी में बिलासपुर में भी बंगाली एसोसिएशन के द्वारा बंगला नववर्ष कार्यक्रम का आयोजन किया गया !

Covid infected : कोरोना को लेकर सभी शासकीय समेत निजी हॉस्पिटल को बलौदाबाजार कलेक्टर ने दिए कड़े निर्देश, जानिए क्या है…

Bilaspur Breaking इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और विशेष अतिथि के रूप में खाद्य मंत्री अमरजीत भगत शामिल हुए इस अवसर पर कार्यक्रम के आयोजकों ने बताया कि यह बंगाली एसोसिएशन का 100 वा शताब्दी वर्ष है लिहाजा एसोसिएशन इसे पूरे साल भर विभिन्न गतिविधि को आयोजित कर मनायगा।

Bilaspur Breaking क्योंकि इस साल बंगाली एसोसिएशन को दुर्गा पूजा का आयोजन करते भी 100 साल पूरे हो जाएंगे लिहाजा इस बार बंगाली एसोसिएशन पूरे साल भर कार्यक्रम को आयोजन कर इसमें सदस्यों को जोड़ेगा।

इस मौके पर बंगाली एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री के समक्ष अपनी कुछ मांगे भी रखी है मुख्यमंत्री ने आश्वासन दिया कि जो भी मांग बंगाली समाज के द्वारा की गई है उस पर गौर करेंगे और उन्हें पूर्ण करने की कोशिश करेंगे।

बाइट: भपेश बघेल( मुख्यमंत्री छ ग)

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU