Bilaspur Breaking नेताजी की प्रतिमा का अपमान करते हुए शराबी युवक का वीडियो वायरल

Bilaspur Breaking वीडियो देख गुस्से से आगबबूला हुए लोग

 

Bilaspur Breaking बिलासपुर !  शुक्रवार को बिलासपुर में एक वीडियो आग की तरह वायरल हुआ, जिसमें एक शराबी युवक सुभाष चौक सरकंडा स्थित नेताजी की प्रतिमा स्थल पर चढ़कर नेताजी के साथ अभद्र व्यवहार करता नजर आया।

उसके एक साथी ने इसका वीडियो बना ली। वीडियो में साफतौर पर दिखाई दे रहा है कि युवक हाथ में सिगरेट लेकर पहले नेताजी के होठों से उस सिगरेट को लगाता है फिर सिगरेट के कश लेकर उसके धुंए नेताजी के चेहरे पर छोड़ देता है।

Bilaspur Breaking दावा किया जा रहा है कि उसके जिस साथी ने इस घटना की वीडियो बनाई उसने ही यह वीडियो वायरल कर दिया जो पुलिस तक भी जा पहुंची। इस वीडियो को जिसने भी देखा वह गुस्से से आगबबूला हो गया।

वहीं दूसरी घटना शुक्रवार दोपहर को फिर देखने को मिली है जहां एक बार फिर नेताजी की प्रतिमा पर एक सिरफिरे ने घटना की पुनरावृत्ति कि जिस पर सरकंडा पुलिस ने मामला दर्ज कार्रवाही कर रही है।

Bilaspur Breaking दरअसल इस घृणित कांड को अंजाम देने वाला युवक नूतन चौक सरकंडा का रहने वाला है जो प्रथम वर्ष का छात्र है। इधर शहर में इस घटना से आई उबाल के बाद पुलिस ने युवक के परिजनों को समझाइश दी और वही युवक को थाने ले आई लेकिन कथित रूप से युवक के नाबालिग होने के चलते पुलिस भी विवश है। वही घटने की पुनरावृत्ति होने के बाद पुलिस के लिए यह मामला सर दर्द बन गया है।

इधर इस घटना से उद्वेलित लोग वीडियो में दिखाई पड़ रहे युवक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग को लेकर एसपी से मुलाकात करने पहुंच गए, जिसमें राष्ट्रवादी और बंगाली समाज के लोग शामिल है। लोगों ने यह सवाल भी उठाया कि इस मामले में राजनीतिक दलों की चुप्पी हैरान करने वाली है, वह जो खुद को सुभाष चंद्र बोस की विरासत का मानते हैं। वही मामले पर तूल पकड़ता देख कांग्रेसियों ने भी सिविल लाइन थाना पहुंचकर बदमाशों के खिलाफ कार्रवाई करने थाना प्रभारी को ज्ञापन सौंपा है।

सरकंडा थाना प्रभारी ने बताया कि युवक के परिजनों को समझाइश दी गई है साथ ही युवक के खिलाफ क्या कानूनी कार्रवाई हो सकती है उस पर विचार किया जा रहा है, लेकिन युवक के नाबालिग होने के दावे के चलते यह जाहिर है कि उसके खिलाफ कोई सख्त कार्यवाही नहीं होगी। तो वहीं युवक की इस हरकत से लोग उद्वेलित हैं और वे सख्त कार्यवाही की मांग कर रहे हैं।

आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग को लेकर सेंट्रल बंगाली समाज, बिलासपुर बांग्ला समाज और छत्तीसगढ़ बंगाली समाज एवं विकास समिति ने एसपी को ज्ञापन सौंपा और कहा कि नेताजी सुभाष चंद्र बोस किसी एक समाज या वर्ग के नहीं बल्कि पूरे देश के आदर्श हैं, जिनके साथ इस तरह की घटना कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इससे समाज की भावना को आहत होने का भी आरोप लगाया गया है। बंगाली समाज ने इस घटना की कठोर शब्दों में निंदा की है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU