बिलासपुर: दिनदहाड़े चाय दुकान संचालक से सोने की चेन लूटने की कोशिश, विरोध करने पर बदमाश फरार

बिलासपुर। शहर में अपराधियों के बढ़ते हौसलों के बीच सरकंडा थाना क्षेत्र के जबड़ापारा इलाके में शुक्रवार सुबह दिनदहाड़े एक चाय दुकान संचालक से सोने की चेन लूटने की कोशिश की गई। बदमाशों ने बंदूक की नोक पर वारदात को अंजाम देने का प्रयास किया, लेकिन दुकानदार के साहसिक विरोध और शोर मचाने पर वे बिना लूट सफल किए फरार हो गए। पूरी घटना सड़क पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पीड़ित दुकानदार लखन लाल देवांगन (46 वर्ष), जबड़ापारा निवासी, मिशन अस्पताल रोड स्थित लखीराम ऑडिटोरियम के सामने नीटी स्वीट्स नाम से दुकान चलाते हैं। शुक्रवार सुबह करीब 7 बजे वे स्कूटी से दुकान जा रहे थे। इसी दौरान तीन युवक बाइक से आए और उन्हें रोक लिया। एक आरोपी ने उनका हाथ पकड़ा, दूसरे ने बंदूक तान दी तथा तीसरे ने गले में पहनी सोने की चेन छीनने की कोशिश की साथ ही गोली मारने की धमकी दी।

लखन लाल ने घबराहट के बावजूद हिम्मत दिखाई और जोर-जोर से शोर मचाकर विरोध किया। आसपास लोगों के जुटने की आशंका से घबराए बदमाश बिना वारदात सफल किए भाग गए। घटना के समय सड़क पर आवाजाही कम थी, लेकिन शोर सुनकर कुछ लोग बाहर आए। सूचना मिलते ही सरकंडा पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की।

पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगाले हैं, जिसमें बदमाशों की हरकत दर्ज है। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि एक आरोपी ने चेहरे पर गमछा बांध रखा था तथा दो के पास बंदूक थी। पुलिस ने दुकानदार से आरोपियों के हुलिए और बाइक की जानकारी ली है तथा अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

दिनदहाड़े हुई इस घटना से इलाके में दहशत का माहौल है। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है।

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *