बिलासपुर। वनमंडल के सीपत क्षेत्र में पाली की दिशा से भटककर आए एक जंगली हाथी के पहुंचने से इलाके में दहशत फैल गई है। शुक्रवार रात क्षेत्र में पहुंचा हाथी शनिवार सुबह भरुवाडीह के पास देखा गया।
सुबह करीब ५:३० बजे लकड़ी लेने जंगल गई भरुवाडीह निवासी संतबाई ऊईके की नजर हाथी पर पड़ी। जान बचाकर भागते समय वह गिर पड़ीं और कमर सहित शरीर के कई हिस्सों में गंभीर चोटें आईं। वन विभाग की टीम ने उन्हें प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सीपत पहुंचाया, जहां से बिलासपुर सिम्स रेफर कर दिया गया। १०८ एंबुलेंस उपलब्ध न होने से पुलिस के ११२ वाहन की मदद ली गई।
हाथी ने भरुवाडीह में एक प्लाट की फेंसिंग तोड़ दी तथा आसपास के कई खेतों में खड़ी फसलों को रौंद डाला। ग्राम पोड़ी निवासी सदाराम साहू की करीब एक एकड़ फसल पूरी तरह नष्ट हो गई।
वन विभाग की टीम हाथी पर लगातार निगरानी रख रही है तथा उसे जंगल की ओर खदेड़ने का प्रयास कर रही है। ग्रामीणों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है।