(Bijapur News Today) बीजापुर रेत खदान को लेकर बड़ा खुलासा, जल्द ही मोहर लगेगी राज्य सरकार की, देखिये Video

(Bijapur News Today)

(Bijapur News Today) रेत खदान की अनुमति समाप्त, जल्द ही पंचायत के हाथ में होगा रेत खदान की कमान

(Bijapur News Today) बीजापुर। रेत खदान की अनुमति हो चुकी है खात्मा उसके बावजूद भी जिले के अलग-अलग रेत खदानों में निकाले जा रहे हैं रेत इस पर जब जानकारी जुटाई गई तो नए तरीके के खुलासे हो रहे हैं ।

रेत खदान की अनुमति खनिज विभाग से खत्म हो चुकी है । वहीं दूसरी ओर खदानों में गाड़ियां रेत परिवहन करती नजर आती हैं । एक ओर इसे निर्माण काम की जरूरत को देखते हुए भी गाड़ियां चोरी चुपके खदानों में पहुंचकर लोगों को सुविधाएं मुहैया करवा रही हैं ।

आनन-फानन रेट पर वहीं दूसरी ओर शहर से नजदीक नदियों में सुबह से कतारें लगी हुई होती हैं गाड़ियों की रेत भरने के लिए ।

अनुमति के साथ फिर नए तरीके से लांच होगा रेत खदान का मामला अब पंचायतों के द्वारा संचालित होने की सुगबुगाहट है लंबित प्रशासन इस पर पूरी जोर-शोर पंचायतों को देने के लिए नए तरीके से अनुमति के गाइडलाइन बनाए जा रहे हैं जल्द ही इस पर मोहर लगेगी राज्य सरकार की

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU