Bijapur News : लगातार तीसरे दिन भी जारी आंदोलन फेडरेशन ने संगठन का किया विस्तार महिला शक्ति बने उपाघ्यक्ष वा सहसचिव 29 को होगा जंगी प्रर्दशन
बीजापुर
कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन जिला बीजापुर के बैनर तले चारों विकास खण्डों मे तीसरे दिन भी भारी संख्या मे कर्मचारी वा अधिकारी अपनी माँग डी ए वा एच आर को लेकर डटे हुये हैं।
Also read : Bemetara Chhattisgarh : बच्चे खेलने में मस्त शिक्षक धरने में पस्त

इसी बीच फेडरेशन ने हड़ताल पँडाल मे ही संगठन का विस्तार करते हुये श्रीमति यामिनी बंजारे को कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन जिला बीजापुर का उपाध्यक्ष नियुक्ति किया है
जो कि शालेय शिक्षक संघ की सदस्य हैं वहीं कुमारी रेशमा गोटे को जिला सह सचिव बनाया गया है जो कि वन कर्मचारी संघ से हैं। इसी कड़ी मे ब्लाक ईकाई का भी नये सिरे से गठन किया गया शंकर लाल कतलाम फेडरेशन बीजापुर विकास खण्ड के नये अध्यक्ष चुने गये।
ब्लाक उपाध्यक्ष पद हेतु श्रीमति संगीता उप्पल ,सह सचिव रागिनी देवाँगन वा दिलीप उसेंडी को चुना गया है।उपस्थित सैकड़ों कर्मचारियों ने नव नियुक्त पदाधिकारियों का तालियों से स्वागत किया।
Also read : https://jandhara24.com/news/108148/in-the-district-naxalites-put-up-a-large-number-of-banners/
जिला पदाधिकारियों द्वारा समस्त विकास खण्डों का दौरा कर कर्मचारियों का उत्साह वर्धन किया जा रहा है।दिनाँक 26.07.22 को जिलाघ्यक्ष जाकीर खान एवं प्रवक्ता वीरा राजा बाबु,सह सचिव बालेन्द्र राठौर
,राजेश मिश्रा द्वारा विकास खण्ड भोपाल पटनम का दौरा कर हड़ताली कर्मचारीयों का उत्साह वर्धन किया गया।
अपने संबोधन मे श्री जाकीर खान ने कहा कि अपने हक के लिए एकजूटता के साथ लड़ाई लड़नी चाहिये।इस अवसर पर ए सुधाकर,कमल सिंह कोर्राम,महेश शेट्टी,मोहन सिंह,कंडिक नारायण
,संदीप राज पामभोई ,वेंकट राजू,रंगूवार नागराज ,रमेश दूधीवार,शेख आसम,वेंक्टेश्वर लंबाड़ी,श्रीमति शारदा,महेन्द्र काका आदि पदाधिकारी उपस्थित थे।

दिनाँक 27.06.22 को जिला संयोजक के डी रॉय वा जिला सचिव कैलाश रामटेके सहित ईश्वर झाड़ी,ओयाम सर,वसीम खान,विजय चापड़ी,नरवेद सिंह आदि ने विकास खण्ड उसूर का दौरा कर हड़ताली कर्मचारीयों का हौसला बढ़ाया।
इस अवसर पर जिला संयोजक के डी राय ने इसे सरकार की हठधर्मिता बताया और कहा कि सरकार समय रहते माँगों को पूरा करे।जिला सचिव कैलाश रामटेके ने भी जल्द माँगे पूरी नही होने पर अनिश्चत कालीन हड़ताल की चेतावनी दी है।

इस अवसर पर ब्लाक अघ्यक्ष अनिल झाड़ी सहित रमेश मढ़ी,राजेन्द्र बुरका,कड़ती सम्मैया,रमेश बैर,रुद्र प्रताप झाड़ी,एम एल नेताम,श्री गौतम,तोकल वेंकटेश्वर ,पी सी बेहरा,तिरुपति दुर्गम आदि उपस्थित थे।
प्रांताँध्यक्ष के निर्देशानुसार 29 जुलाई को पुनः जिला मुख्यालयों मे रैली एवं धरना प्रर्दशन कर माननीय मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर महोदय को ज्ञापन सौंपा जावेगा।