Surajpur News : छोटे पांव मजबूत कदम ने रमकोला क्षेत्र में बांटे 400 से ज्यादा छाते

Surajpur News : छोटे पांव मजबूत कदम ने रमकोला क्षेत्र में बांटे 400 से ज्यादा छाते

Surajpur News : छोटे पांव मजबूत कदम ने रमकोला क्षेत्र में बांटे 400 से ज्यादा छाते

Surajpur News : 2 हजार से ज्यादा जरूरतमंद स्कूली बच्चों को जनसहयोग से छातों का हो चुका वितरण

Also read  :Bijapur News : लगातार तीसरे दिन भी जारी आंदोलन फेडरेशन ने संगठन का किया विस्तार महिला शक्ति बने उपाघ्यक्ष वा सहसचिव 29 को होगा जंगी प्रर्दशन

सुरजपुर-प्रतापपुर के रमकोला क्षेत्र में छोटे पांव मजबूत कदम ने आज 400 से ज्यादा छातों का वितरण जरूरतमंद स्कूली बच्चों को किया।

बारिश के कारण किसी बच्चे का स्कूल न छूटे,इस उद्देश्य से संस्था ने अब तक जनसहयोग से 2 हजार से ज्यादा छाते वितरित किये हैं।संस्था से जुड़े लोग इसे एक बड़ी उपलब्धि मान रहे हैं तथा जनमानस में इसकी जमकर सराहना हो रही है।

गौरतलब है कि छोटे पांव मजबूत कदम तीन सालों से जरूरतमंद बच्चों व अन्य को आवश्यक सामग्री उपलब्ध कराने काम करती है और यह पूरा काम जनसहयोग से किया जाता है।इस वर्ष संस्था द्वारा स्कूली बच्चों को छातों का वितरण किया जा रहा है ताकि बारिश होने पर उनका स्कूल न छूटे।इसी क्रम में बुधवार को प्रतापपुर ब्लॉक के रमकोला,भेलकक्ष,

Also read  :https://jandhara24.com/news/108142/a-major-accident-in-the-district-a-truck-going-to-madhya-pradesh-trampled-the-woman/

घुई,दुलदुलीऔर दुलदुली में 400 से ज्यादा छातों का वितरण किया गया और अब तक 2000 से ज्यादा छातों का वितरण किया जा चुका है जिसे एक बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है।

इन गांवों में छाता वितरण कार्यक्रम के दैरान उपस्थित रुद्र महाराज ने मुख्य अतिथि के तौर पर कहा कि इस सोच की जितनी तारीफ की जाए कम है।छाता वितरण की सोच अनोखी है क्योंकि ऐसा कहीं देखने को नहीं मिलता और यह कोई सोच भी नहीं पाता कि गरीब बच्चे छाते के अभाव में स्कूल नहीं जा पाते हैं।

बीईओ प्रतापपुर एमएस धुर्वे ने कहा कि छोटे पांव मजबूत के कदम के राकेश मित्तल व उनकी टीम ने गरीब स्कूली बच्चों की चिंता की है,उनकी यह सोच सराहनीय है।वे लोग आभार के पात्र हैं जो छोटे पांव मजबूत कदम को आर्थिक रूप से सहयोग कर रहे हैं,इनके सहयोग से जरूरी मदद बच्चों तक पहुंच पा रही है।

छोटे पांव मजबूत कदम के राकेश मित्तल ने बच्चों से कहा कि हमारा उद्देश्य तभी पूरा होगा जब आप सभी एक दिन भी स्कूल नहीं छोड़ेंगे और नियमित रूप से स्कूल आएंगे।उन्होंने कहा कि हमारी सोच जरूरमंद बच्चों को आवयश्कता अनुसार सामग्री उपलब्ध कराने की है और यह तभी कर पा रहे हैं

जब लोग हमें आर्थिक रूप से मदद कर पा रहे हैं,आप बेहतर पढ़ाई करेंगे तो ही उन सह्योगकर्ताओं का उद्देश्य भी पूरा होगा।कार्यक्रम का संचालन करते हुए राकेश मोहन मिश्रा ने बच्चों को स्वच्छता का पाठ पढ़ाते हुए बेहतर पढ़ाई और मेहनत करने प्रेरित किया।छाता वितरण

Surajpur News : छोटे पांव मजबूत कदम ने रमकोला क्षेत्र में बांटे 400 से ज्यादा छाते
Surajpur News : छोटे पांव मजबूत कदम ने रमकोला क्षेत्र में बांटे 400 से ज्यादा छाते

कार्यक्रम के दौरान उपस्थित ग्रामीणों और जनप्रतिनिधियों ने छोटे पांव मजबूत कदम के इस मुहिम की सराहना करते हुए अपना सहयोग देने की बात कही।इस दौरान मुन्ना सिंह,दीपक चंद मित्तल,राजा खान,सरपंच भेलकक्ष,सरपंच बरबटिया उदय मरावी,उपसरपंच संतोष यादव,जनशिक्षक बेसाहू सिंह सहित अन्य उपस्थित थे।

अल्ट्राटेक से 1 हजार पेन का सहयोग…

छोटे पांव मजबूत कदम को सपोर्ट करते हुए अल्ट्राटेक सीमेंट की ओर से 1 हजार पेन सहयोग के तौर पर दिए गए हैं जिनमें से करीब ढाई सौ पेन उक्त गाँवो में बड़े बच्चों को बांटे गए।प्रतापपुर में अल्ट्राटेक के डीलर प्रेमपाल अग्रवाल ने मुहिम की सराहना करते हुए कहा कि बच्चों के लिए उक्त कम्पनी और पठन सामग्री उपलब्ध कराएगी।

 

गोयल टीएमटी,विगार्ड जैसी कंपनियां भी कर रहीं सहयोग…

जरूरतमंद बच्चों को आवश्यक सामग्री उपलब्ध कराने स्थानीय स्तर पर लोग आर्थिक सहयोग तो कर ही रह हैं,बडी कम्पनियों की ओर से भी छाते उपलब्ध कराए गए हैं।विगार्ड की ओर से उनके डीलर अनिल मित्तल आकाश इलेक्ट्रॉनिक्स ने 201 छाते और गोयल टीएमटी की ओर से उनके डीलर अग्रवाल इंटरप्राइजेज के प्रेमपाल अग्र्रवाल ने 101 छाते उपलब्ध कराए तथा और सहयोग की बात कही।

Surajpur News : छोटे पांव मजबूत कदम ने रमकोला क्षेत्र में बांटे 400 से ज्यादा छाते
Surajpur News : छोटे पांव मजबूत कदम ने रमकोला क्षेत्र में बांटे 400 से ज्यादा छाते

कॉपी स्लेट पेंसिल का करेंगे वितरण…

छोटे पांव मजबूत कदम के राकेश मित्तल ने चर्चा के दौरान कहा कि सरकार सरकारी स्कूलों में बच्चों को किताबें तो उपलब्ध कराती है लेकिन ग्रामीण क्षेत्रों में स्थिति यह है कि बच्चे गरीबी के कारण कॉपी पेंसिल भी नहीं खरीद पाते हैं।इनके अभाव में प्राथमिक स्तर के बच्चे शुरुआती पढ़ाई भी नहीं सिख पाते हैं।अब छोटे पांव मजबूत कदम ऐसे ही गरीब बच्चों को कॉपी,पेंसिल,सिलेट व अन्य सामग्री भी उपलब्ध कराएगी तथा ऐसे प्रत्येक बच्चे जिनकी संख्या प्रतापपुर ब्लॉक में ही 5 हजार से ज्यादा है,को उक्त पठन सामग्री जनसहयोग से उपलब्ध कराएंगे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU