Bijapur : विश्वकर्मा जी की ज्योति से नूर मिलता है, सबके दिलो को मिलता है सुरूर

Bijapur :

Bijapur :  विश्वकर्मा जी की ज्योति से नूर मिलता है, सबके दिलो को सुरूर मिलता

 

Bijapur :  बीजापुर ! विश्वकर्मा जी की ज्योति से नूर मिलता है, सबके दिलो को सुरूर मिलता है, जो भी नाम लेता है श्री विश्वकर्मा जी का, उसे कुछ न कुछ जरूर मिलता है । विश्वकर्मा पूजा की शुभकामनाएं ।

आज दिनांक 17/09/2024 दिन मंगलवार को श्री बाबा विश्वकर्मा जी का पूजन का आयोजन 153 बटालियन,केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल, चिन्नाकोडेपाल, बीजापुर, छत्तीसगढ़ के कैंपस में किया गया ।। छत्तीसगढ़ के तलहटी में बसे इस घनघोर जंगलों में गुजर बसर कर रहे आमजनमानस जो की पूजा पाठ से अछूता महसूस कर रहे थे, ऐसे धार्मिक लोगो को वाहिनी के वरिष्ठ अधिकारीगण श्री राजीव कुमार, द्वितीय कमान अधिकारी, विवेक सिंह, द्वितीय कमान अधिकारी संग अन्य आलाधिकारी द्वारा निमंत्रण पर बुलाया गया तथा उन्हें पूजा पाठ में शामिल किया गया व धूमधाम से मनाया गया । पूजा के तत्पश्चात अधिकारियों व जवानों द्वारा उन्हें प्रसाद वितरण किया गया ।

Adani Foundation : अदाणी फाउंडेशन ने चलाया ओजोन परत जागरूकता अभियान

Bijapur :  अधिकारियों द्वारा उन्हें हर संभव सहायता के लिए आश्वस्त किया गया तद्नोप्रांत भोजन/जलपान कराया गया ।। अंततः आमजनमस द्वारा इस वाहिनी के वीरों को संकटमोचन व रीयल हीरो कह कर पुकार लगाया गया ।। इन वाक्यांशो के साथ बाबा जी से पुनः गुहार लगाते हैं…… धन, वैभव , सुख- शांति देना, भय, जन – जंजाल से मुक्ति देना । संकट से लड़ने को शक्ति देना, हे बाबा विश्वकर्मा

Related News