Bijapur breaking news : महिला समेत सात नक्सली गिरफ्तार,जवानों को मिली बड़ी सफलता

Bijapur breaking news

Bijapur breaking news : महिला समेत सात नक्सली गिरफ्तार,जवानों को मिली बड़ी सफलता

Bijapur breaking news : बीजापुर !   छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले के दो अलग-अलग थाना क्षेत्र से एक महिला समेत कुल सात नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया है।


यह कार्रवाई मंगलवार को थाना नेलसनार थाना एवं थाना मिरतुर में की गई है। पहली गिरफ्तारी नेलसनार थाना क्षेत्र में हुई है, जहां एरिया डोमिनेशन पर निकले जवानों को सफलता मिली। इस दौरान उन्होंने बांगापाल डोंगरीपारा के जंगल से माओवादी संगठन के प्रचार-प्रसार की सामग्री, विद्युत वायर, पेंसिल सेल एवं दवाईयों के साथ पांच सक्रिय माओवादियों को गिरफ्तार किया। थाना मिरतुर क्षेत्र अंतर्गत चेरली विजगुफा जंगल से विस्फोटक के साथ दो माओवादियों को गिरफ्तार किया गया है।


पकड़े गये नक्सली विगत 5-6 सालों से लगातार साक्रिय होकर भाकपा माओवादी संगठन के लिए कार्य कर रहे थे। थाना मिरतुर की कार्रवाई में चेरली विजगुफा के जंगल से दो सक्रिय माओवादियों को विस्फोटक पदार्थ के साथ कब्जे से टिफिन बम, कार्डेक्स वायर, जिलेटीन स्टीक, पेंसिल सेल, इलेक्ट्रिक वायर बरामद किया गया।

Related News


थाना नेलसनार एवं मिरतुर की ओर से कार्रवाई करते हुऐ गिरफ्तार माओवादियों को न्यायिक रिमाण्ड पर न्यायालय बीजापुर के समक्ष पेश किया गया।


पुलिस अधिकारियों ने बताया कि इस कार्रवाई में पांच नक्सलियों सन्नू उरसा (38), मुन्ना उरसा (38), सोमलू उरसा (33), कमलू मड़काम (28) और विजय कुंजाम (19) को गिरफ्तार किया गया। उन्होंने बताया कि पकड़े गए नक्सलियों के कब्जे से बिजली का तार, पेंसिल सेल, भारी मात्रा में दवाईयां और माओवादी प्रचार प्रसार का सामान बरामद किया गया है। अधिकारियों ने बताया कि गिरफ्तार नक्सली पिछले लगभग छह वर्षों से माओवादी संगठन के लिए कार्य कर रहे थे।

 All religion prayer meeting : महात्मा गांधी व शास्त्री  के जयंती पर सर्व धर्म प्रार्थना सभा का आयोजन


Bijapur breaking news :  उन्होंने बताया कि सुरक्षाबलों ने एक अन्य घटना में मिरतुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत चेरली विजगुफा के जंगल से दो नक्सलियों शंकर कारम (26) और पांडे कारम (26) को गिरफ्तार कर लिया। नक्सलियों से विस्फोटक पदार्थ बरामद किया गया है। अधिकारियों ने बताया कि क्षेत्र में नक्सलियों के खिलाफ अभियान जारी है।

Related News