Bijapur Breaking : बारिश से बीजापुर के अंदरुनी कई गांव मुख्यालय से कटे, इन्द्रावती नदी का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर, छत्तीसगढ़ से महाराष्ट्र व तेलंगाना का सड़क संपर्क टूट गया….पढ़िए पूरी खबर

Bijapur Breaking :

Bijapur Breaking :  बारिश से बीजापुर के अंदरुनी कई गांव मुख्यालय से कटे

 

Bijapur Breaking :  बीजापुर !  पिछले 24 घण्टे से लगातार हो रही मूसलाधार बारिश के चलते तिमेड के इन्द्रावती नदी का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर बह रहा है। इन्द्रावती नदी 12.800 मीटर लेबल की रफ्तार से बह रहा है।

वही छत्तीसगढ़ से महाराष्ट्र व तेलंगाना का सड़क संपर्क टूट गया है। बारिश के चलते छत्तीसगढ़ के बीजापुर के अंदरुनी क्षेत्र के कई गांव मुख्यालय से कट गये हैं।

Related News


बीजापुर जिले में पिछले 24 घण्टे से हो रही लगातार मूसलाधार बारिश ने जनजीवन को अस्त व्यस्त कर दिया है। भारी बारिश होने से जिले के जहां कई नदी नाले उफान पर है, तो वही राष्ट्रीय राजमार्ग 163 तारलागुडा पातागुड़ाम व राष्ट्रीय राजमार्ग 63 निजामाबाद से छत्तीसगढ़ से सड़क संपर्क टूट गया हैं।

वही भारी बारिश होने के चलते उसूर ब्लाक के बासागुड़ा में बहने वाली तालपेरु नदी के उफान पर आ जाने से यहां सुबह से आवागमन बन्द है। उसूर तहसीलदार सूर्यकांत धरत ने बताया कि बासागुडा में बहने वाली तालपेरू नदी उफान पर है। पुल के ऊपर से पानी बह रहा। जिसके चलते आवागमन पूरी तरह से बंद है।


इधर बीजापुर के चेरपाल नदी व पोंजेर नाला भी उफान पर है।चेरपाल नदी के ऊपर से पानी बहने से गंगालूर चेरपाल मार्ग में आवाजाही पूरी तरह से बंद है। बीजापुर तहसीलदार डीआर ध्रुव ने बताया,कि नैमेड नयापारा के पास सड़क में जलभराव के कारण सुबह से नैमेड कुटरु मार्ग बंद है। धनोरा नाला के ऊपर से पानी बह रहा है।

सुबह से कुछ घण्टे के लिए जांगला में सड़क पर जलभराव होने से यह मार्ग बाधित हो गया था। जो दोपहर में बहाल हो गया। भोपालपटनम ब्लाक के तिमेड स्थित इंद्रावती नदी का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर बह रहा है।

Raipur Breaking : मुख्यमंत्री साय के निर्देश पर माओवादी आतंक को समाप्त करने 153 से अधिक नक्सली ढेर


Bijapur Breaking :  जल संसाधन के कार्यपालक अभियंता उमाशंकर राम ने जानकारी देते हुए बताया की इंद्रावती नदी का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर बह रहा है। छत्तीसगढ़ से तेलंगाना व महाराष्ट्र का सड़क सम्पर्क कट गया हैं।

Related News