छत्तीसगढ़: दंतेवाड़ा में नक्सलियों का बड़ा सरेंडर, 63 माओवादियों ने छोड़ा हिंसा रास्ता

दंतेवाड़ा। छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित दंतेवाड़ा जिले से सुरक्षा बलों के लिए बड़ी कामयाबी की खबर आई है। प्रशासन और सुरक्षा एजेंसियों की संयुक्त कार्रवाई के तहत 36 इनामी माओवादियों समेत कुल 63 नक्सली कैडरों ने आत्मसमर्पण किया और संगठन से जुड़े हिंसक रास्ते को छोड़ दिया।

आत्मसमर्पण करने वाले नक्सली दरभा डिवीजन, दक्षिण बस्तर, पश्चिम बस्तर, माड़ क्षेत्र और ओडिशा में सक्रिय रहे हैं। इनमें 45 पुरुष और 18 महिलाएं शामिल हैं, जो संगठन में विभिन्न स्तरों पर काम कर रहे थे। इन पर कुल 1 करोड़ 19 लाख 50 हजार रुपये का इनाम घोषित था। इसमें 7 नक्सलियों पर 8 लाख, 7 पर 5 लाख, 8 पर 2 लाख, 11 पर 1 लाख और 3 पर 50 हजार रुपये का इनाम था। शेष कैडर बिना इनाम के संगठन में सक्रिय थे।

जानकारी के अनुसार, आत्मसमर्पण करने वालों में डिविजनल और एरिया कमेटी के पदाधिकारी, मिलिट्री कंपनी के सदस्य, प्लाटून कमांडर, मिलिशिया और जनताना सरकार से जुड़े अधिकारी शामिल हैं। इनमें कई लंबे समय से संगठन में सक्रिय थे और उन्होंने विभिन्न हिंसक घटनाओं और संगठनात्मक गतिविधियों में भाग लिया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *