उत्तर बस्तर में बड़ा सरेंडर: सीसी मेंबर रामधेर ने 50 साथियों संग हथियार डाले


सूत्रों के अनुसार, पखांजूर से करीब 20 किलोमीटर दूर महला कैंप में सुबह से ही सुरक्षा बलों और प्रशासनिक अधिकारियों की हलचल तेज थी। इस दौरान रामधेर और उसके साथी हथियार डालते हुए मुख्यधारा में शामिल हुए।


जानकारी के मुताबिक, रामधेर संगठन का प्रमुख प्रभावशाली सदस्य रहा है। उसके आत्मसमर्पण को सुरक्षा एजेंसियों के लिए बड़ी सफलता माना जा रहा है। इससे पहले भी बड़े नक्सली नेता सोनू उर्फ भूपति और रूपेश ने आत्मसमर्पण किया था, और अब रामधेर के कदम से यह तीसरी बड़ी कड़ी जुड़ गई है।


आत्मसमर्पण करने वाले सभी नक्सलियों ने सरकार की पुनर्वास नीति से प्रभावित होकर समाज की मुख्यधारा में लौटने का निर्णय लिया है। अधिकारियों ने उन्हें स्वागत करते हुए बेहतर जीवन की नई शुरुआत के लिए शुभकामनाएं दी हैं।

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *