मारेडुमिली जंगल में बड़ी सफलता, नक्सली महासचिव देवजी समेत 7 नक्सली ढेर, नक्सलवाद की टूटी कमर

बीजापुर। कुख्यात नक्सली कमांडर हिड़मा के ढेर होने के एक दिन बाद आंध्र प्रदेश के मारेडुमिली जंगल में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच एक और मुठभेड़ हुई, जिसमें सात नक्सलियों को मार गिराया गया। मारे गए नक्सलियों में माओवादी संगठन के महासचिव टिपरती तिरुपति उर्फ देवजी और अल्लूरी-भद्राद्री मंडल सचिव आज़ाद शामिल हैं। इन्हीं जंगलों में मंगलवार को हिड़मा भी मारा गया था।

मिली जानकारी के अनुसार मुठभेड़ सुबह करीब 6.30 से 7 बजे के बीच चली। इस दौरान सुरक्षाबलों ने नक्सली संगठन के शीर्ष नेताओं को निशाना बनाते हुए बड़ी उपलब्धि हासिल की। सूत्रों का कहना है कि मेटूरू जोगा राव उर्फ टेक शंकर भी इस मुठभेड़ में मारा गया है। मौके से चार पुरुष और तीन महिला नक्सलियों के शव बरामद किए गए हैं। इसके अलावा दो एके-47 सहित आठ हथियार भी जब्त किए गए हैं।

नक्सली संगठन के लगातार कमजोर होने के बीच सुरक्षा एजेंसियों को एक और बड़ी सफलता तेलंगाना पुलिस ने हासिल की है। पुलिस ने पामेड़ क्षेत्र से 50 हार्डकोर नक्सलियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों में तीन SZCM, पांच DVCM सदस्य, 19 ACM, PPCM और 23 अन्य पार्टी सदस्य शामिल हैं। सभी नक्सली बीजापुर के पामेड़ इलाके में सक्रिय थे, जो लंबे समय से हिड़मा के प्रभाव वाले क्षेत्रों में गिना जाता रहा है।

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *