तेलंगाना के पूर्व मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव (KCR) ने अपनी बेटी के. कविता के
खिलाफ कड़ा कदम उठाया है। मंगलवार को उन्हें
भारत राष्ट्र समिति (BRS) से निलंबित कर दिया गया।
पार्टी के अनुसार, कविता के हालिया बयान और गतिविधियां पार्टी की छवि को नुकसान पहुंचा रही थीं। इसी वजह से BRS अध्यक्ष KCR ने तत्काल प्रभाव से यह निर्णय लिया।
कुछ दिन पहले कविता ने पार्टी नेताओं पर KCR की छवि खराब करने का आरोप लगाया था।
पहले भी हुई थी कार्रवाई
22 अगस्त को विदेश दौरे के दौरान भी कविता को TBGKS (तेलंगाना बोग्गु गनी कर्मिका संगम) के अध्यक्ष पद से हटा दिया गया था। उस समय उन्होंने इसे राजनीति से प्रेरित कदम बताया था और आरोप लगाया था कि उनकी जानकारी के बिना पार्टी ऑफिस में चुनाव कराया गया।
कविता ने कहा था कि पार्टी के अंदर जिस तरह से काम हो रहा था, उस पर सवाल उठाने के कारण उनके खिलाफ द्वेष रखा गया। हालांकि, उन्होंने तब किसी नेता का नाम खुलकर नहीं लिया था।