हिमाचल में 24 घंटे में 5 जगह बादल फटा
2 हजार टूरिस्ट फंसे, डैम से पानी छोड़ने का अलर्ट
नई दिल्ली/भोपाल
गुजरात के अहमदाबाद में पिछले 12 घंटे से तेज बारिश हो रही है। इससे अहमदाबाद शहर में बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं। पूर्वी क्षेत्र के मणिनगर, वटवा, सिटीएम, हाटकेश्वर, निकोल ओधव और विराट नगर समेत कई इलाकों में पानी भर गया है।
बारिश के पानी के बहाव में एक बाइक सवार ड्रेनेज लाइन में फंस गया। दमकल विभाग ने 9 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद ड्रेनेज लाइन से 200 फीट दूर उसका शव बरामद किया। इस सीजन में अब तक शहर में 6:03 इंच बारिश हो चुकी है।
सूरत में भी लगातार तीसरे दिन गुरुवार को बाढ़ के हालात हैं। गीतानगर इलाका 3 से 4 फीट पानी में डूबा हुआ है। यहां तबीयत बिगड़ने के बाद एक गर्भवती महिला को फायर बिग्रेड टीम ने रेस्क्यू किया और अस्पताल पहुंचाया।
इससे पहले, हिमाचल प्रदेश में कुल्लु जिले में पिछले 24 घंटों में जीवा नाला (सैंज), शिलागढ़ (गढ़सा) घाटी, स्त्रो गैलरी (मनाली), होरनगढ़ (बंजार), कांगड़ा और धर्मशाला के खनियारा में बादल फटा। इसके चलते अचानक आई बाढ़ में 9 से ज्यादा लोग लापता हो गए थे। इसके बाद चले रेस्क्यू ऑपरेशन में 4 लोगों के शव बरामद हो चुके हैं। धर्मशाला के खनियारा से लापता एक मजदूर को आज सुबह सुरक्षित रेस्क्यू किया गया।
वहीं, कुल्लू में 2 हजार टूरिस्ट फंस गए हैं। डैम से पानी छोड़ने का अलर्ट जारी किया गया है। इधर, राजस्थान में मानसून की बारिश जारी है। बांसवाड़ा में एक दिन में सबसे ज्यादा 8 इंच पानी बरसा।
पूर्वी और पश्चिमी राजस्थान में हल्की बारिश
मौसम विभाग ने गुरुवार को बताया कि पूर्वी राजस्थान के कई हिस्सों में हल्की से लेकर भारी बारिश के साथ गरज-चमक और बिजली गिरने की घटनाएं दर्ज की गईं। इसी तरह की स्थिति पश्चिमी राजस्थान के कुछ क्षेत्रों में भी देखने को मिली।
पिछले 24 घंटों में, सुबह 8:30 बजे तक पूर्वी राजस्थान के भुंगरा (बांसवाड़ा) में सबसे ज्यादा 115 मिमी बारिश दर्ज की गई। डानपुर, मसूदा और झाड़ोल में 80-80 मिमी बारिश हुई।
माता वैष्णो देवी मंदिर तक जाने वाला नया रास्ता लैंडस्लाइड से बंद
जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में त्रिकुटा पहाड़ियों पर स्थित माता वैष्णो देवी मंदिर तक जाने वाला नया मार्ग बारिश के कारण हुए लैंडस्लाइड से बंद हो गया। तीर्थयात्रा पुराने मार्ग से सुचारू रूप से आगे बढ़ रही है। जबकि बैटरी कार और हेलिकॉप्टर सेवा दोनों सस्पेंड है।
वडोदरा में भारी बारिश, अहमदाबाद-मुंबई NH पर 15 किमी लंबा जाम