Indian coal mine : भारतीय कोयला खदान मजदूर संघ रायगढ़ ने मनाया 67 वां स्थापना दिवस

Indian coal mine :

अनिता गर्ग
Indian coal mine : भारतीय कोयला खदान मजदूर संघ रायगढ़ क्षेत्र

Indian coal mine : धर्मजयगढ़ / छाल नवापारा। दिनांक 23 जुलाई को भारत देश का सबसे बड़ा केंद्रीय ट्रेड यूनियन राष्ट्रवादी विचार रखने वाले भारतीय मजदूर संघ की 67 वे स्थापना दिवस के पावन अवसर पर भारतीय कोयला खदान मजदूर संघ रायगढ़ क्षेत्र का संघ कार्यालय नवापारा कॉलोनी में शाम 5.30 बजे दिन शनिवार को भारतीय मजदूर संघ का 67 वां स्थापना दिवस बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया ।

also read : Killing : दोस्त ही निकले दोस्त के हत्यारे,शराब पीलाकर घोंट दिया गला

इस पावन अवसर पर संघ कार्यालय में ध्वजारोहण करते हुए रैली निकाल कर संघ कार्यालय में कार्यक्रम संपन्न हुआ, जिसमें संघ के वरिष्ठ कार्यकर्ता घनश्याम शर्मा जो अधिकारी बनकर महानदी कोलफील्ड लिमिटेड में स्थानांतरण हुए हैं एवं प्लासी डियस बरुआ जो सेवानिवृत्त हुए हैं उनका संघ द्वारा सादर सम्मान किया गया ।

कार्यक्रम में प्रमुख अतिथि के रूप में डीएम बोबडे उपक्षेत्रीय प्रबंधक छाल,  भोला प्रसाद तिवारी  छत्तीसगढ़ प्रदेश भारतीय मजदूर संघ कार्यवाहक अध्यक्ष, विजय कुमार साहू सर खान अभियंता छाल खुली खदान घनश्याम शर्मा सर जो संघ के वरिष्ठ कार्यकर्ता रहे हैं,

बेनू प्रकाश गबेल संघ के अध्यक्ष, महामंत्री ननकी राम साहू, मीडिया से अनीता गर्ग , संघ के छाल उप क्षेत्र, गारे पेलमा, बरोद, बिजारी, जामपली खूली खदान, क्षेत्रीय मुख्यालय रायगढ़, रायगढ़ के सभी पदाधिकारी,,

कार्यकर्ताओं की गरिमामय उपस्थिति रही प्रमुख अतिथियों ने अपने अपने उद्बोधन में संघ के सभी कार्यकर्ताओं को संघ की 67 वा स्थापना दिवस की बधाई देते हुए भारतीय मजदूर की रीति नीति सिद्धांत एवं कार्यकर्ताओं की कार्य शैली की सराहना की साथ ही साथ आज के दिन लोकमान्य बाल गंगाधर तिलक, महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी चंद्रशेखर आजाद की जयंती की शुभकामनाएं दी कार्यक्रम की अध्यक्षता बेनू प्रकाश गबेल भारतीय कोयला खदान मजदूर संघ रायगढ़,

कार्यक्रम का संचालन महामंत्री ननकी राम साहू भारतीय कोयला खदान मजदूर संघ ने की अंत में सभी कार्यकर्ताओं को भारतीय मजदूर संघ की स्थापना दिवस की बधाई देते हुए कार्यक्रम संपन्न हुई ।

also read : https://jandhara24.com/news/107339/cbse-result-2022-class-12th-class-12th-result-can-be-seen-on-this-website-cbseresults-nic-in/

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU