:रामनारायण गौतम:
सक्ती: नगर पंचायत अडभार में इन दिनों बडा खेला हो रहा है जिसमें नगर पंचायत अडभार के मुख्य नगर पालिका अधिकारी एवं इंजीनियर के सांठगांठ से शासकीय राशि का बंदरबाट करने मे लगे हुए हैं. जो नगर के लिए बडी ही दुखदः घटना है उपर से मनमानी कार्यो को भी अन्जाम दिया जा रहा हैं.
जिसका जीता जागता उदाहरण यह है कि नगरीय प्रशासन मंत्री के द्वारा नगर पंचायत अडभार के सफाई दरोगा एवं इंजीनियर का तबादला का आदेश हुए दो से ढाई माह हो गये है जिसमें से सफाई दरोगा को नगर पंचायत अडभार से रिलीफ कर दिया गया है. मगर इंजीनियर को अब तक रोक रखा गया है. ये सब मुख्य नगर पालिका अधिकारी के संरक्षण में हो रहा है.

पालिका अधिकारी द्वारा नगरीय प्रशासन मंत्री के आदेश का खुलेआम अनदेखा करते हुए धज्जियां उडाई जा रहीहै. पालिका अधिकारी के द्वारा पार्षद एवं अध्यक्ष निधि की राशि को गबन कर लिया गया है.
नगर पंचायत अडभार के भूतपूर्व अध्यक्ष कार्तिक राम रात्रे ने आरोप लगाते हुए कहा है नगर पंचायत इंजीनियर के द्वारा प्रधान मंञी आवास योजना में भी भारी गडबडी किया गया है अवैध पैसा लेकर दुसरे नम्बर के बी वन नक्शा खसरा में हेरफेर कर नियत स्थान से दुसरे स्थान पर घर बनाने की सहमति दिया जा रहा हैं.

और प्रधान मंञी आवास योजना के गरीब हितग्राहियों से अवैध राशि की उगाही किया जा रहा हैं. कार्तिक राम रात्रे ने कहा कि अगर इंजीनियर का तत्काल रिलीफ आदेश नगर पंचायत अधिकारी के द्वारा नही किया जाता है तो नगर के लोगों के साथ नगर पंचायत अडभार का घेराव कर धरना-प्रदर्शन किया जायेगा जिसके जिम्मेदार मुख्य नगर पालिका अधिकारी होगें.