हिमांशु पटेल /छत्तीसगढ़ में जीएसटी की टीम नें बड़ी कार्रवाई करते हुए सामान से भरे दो ट्रक को जब्त किया हैं..जानकारी के मुताबिक कारोबारियों द्वारा ई वे बिल के बिना नागपुर से रायपुर बड़ी मात्रा में सामान मंगाया गया था. 20 से ज्यादा कारोबारियों द्वारा सामान ऑर्डर किया गया था जिसमे मोबाईल एसेसरीज, स्मार्ट वॉच, स्पीकर शामिल था.. स्टेट gst की टीम कारोबारियों से पूछताक्ष में जुटी हुई हैं.
GST की बड़ी कार्रवाई, सामान से लदे दो ट्रक को किया जब्त, ये रही बड़ी वजह!
08
Nov