Big achievement-आयुष्मान आरोग्य मंदिर उपस्वास्थ्य केंद्र कुटेली कला को मिला राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन प्रमाणपत्र, बड़ी उपलब्धि

राष्ट्रीय प्रमाण-पत्र मिलना जिले के लिए गौरव की बात

खैरागढ़/छुईखदान। जिलाधीश चंद्रकांत वर्मा के मार्गदर्शन व मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.आशीष शर्मा के निर्देशन में नवीन जिले के आयुष्मान आरोग्य मंदिर उपस्वास्थ्य केंद्र कुटेली कला को राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन प्रमाणपत्र (एनक्यूंएएस) मिलना बहुत बड़ी उपलब्धि है जो पूरे केसीजी जिले के लिये बहुत गौरव की बात है।

जानकारी अनुसार आयुष्मान आरोग्य मंदिर उपस्वास्थ्य केंद्र कुटेलीकला विकासखण्ड छुईखदान जिला खैरागढ़-छुईखदान-गंडई (केसीजी) को भारत सरकार द्वारा राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन मापदंड (एनक्यूंएएस) के तहत सोमवार 7 अप्रैल को प्रमाणित किया गया है। हमें जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आशीष शर्मा ने बताया कि छूईखदान विकासखंड में स्थित उपस्वास्थ्य केंद्र कुटेलीकला राष्ट्रीय स्तर पर किये गये मूल्यांकन में 86.61त्न अंक प्राप्त कर यह प्रतिष्ठित प्रमाणपत्र प्राप्त करने में सफल हुआ है जो हमारे नवीन जिले केसीजी के लिये बहुत बड़ी उपलब्धि है। उन्होंने इस महत्वपूर्ण उपलब्धि के लिये केसीजी जिलाधीश चंद्रकांत वर्मा के मार्गदर्शन में पूरी केसीजी स्वास्थ्य विभाग की टीम के सामूहिक रूप से किये गये बेहतर प्रयास की सराहना की और कहा कि आगे भी हम सभी मिलकर स्वास्थ्य सेवा के क्षेत्र में पूरे केसीजी जिले में बेहतर आयाम स्थापित करेंगे.

ये महत्वपूर्ण बड़ी उपलब्धि जिलाधीश चंद्रकांत वर्मा के मार्गदर्शन एवं जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आशीष शर्मा के निर्देशन और छुईखदान खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ. मनीष बघेल के नेतृत्व में प्राप्त हुई है। इस बड़ी सफलता को प्राप्त करने में डीपीएम सोनल ध्रुव, बीपीएम बृजेश ताम्रकार, बीडीएम ऐश्वर्य साहू व सेक्टर प्रभारी मनमोहन गिरवर जंघेल का योगदान रहा है। राष्ट्रीय स्तर पर किये गये मूल्यांकन में सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी चिरंजीव श्रीवास, ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक विनोद बागडे व जेएसए हेम नागवंशी एवं मितानिनों सहित समस्त ग्रामीणों और मरीजों के साक्षात्कार एवं रिकार्ड रिव्यू आदि माध्यम से उपस्वास्थ्य केंद्र का बेहतर ढंग से मूल्यांकन किया गया।
खास बात ये है कि यह बड़ी उपलब्धि नये जिले केसीजी अर्थात् खैरागढ़-छुईखदान-गंडई की स्थापना के बाद एक बहुत ही महत्वपूर्ण मील का पत्थर बन गया है और यह केसीजी जिले के जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा किये गये सतत बेहतर प्रयासों और मेहनत का सुखद परिणाम है। इस प्रमाण पत्र के मिलने से कुटेलीकला के ग्रामीणों में भी खुशी की लहर है

कुटेलीकला उपस्वास्थ्य केंद्र अब राष्ट्रीय एनक्यूएएस प्रमाणपत्र प्राप्त करने वाला नवीन जिले केसीजी का पहला उपस्वास्थ्य केंद्र बन गया है जो गौरव की बात है।