Kondagaon : हाईस्कूल बिंजोली में छात्राओं को वितरण किया गया साइकिल

Kondagaon

Kondagaon : नि:शुल्क सरस्वती योजना के तहत 15 छात्राओं को मिला लाभ

Kondagaon : कोण्डागांव। विकासखंड माकड़ी के शासकीय हाई स्कूल बिंजोली में कक्षा नवमी की 15 छात्राओं को नि:शुल्क सरस्वती योजना के तहत साइकिल वितरण किया गया। कार्यक्रम में भाजपा जिला अध्यक्ष दीपेश अरोरा और उपाध्यक्ष अनिल अग्रवाल ने भाग लिया।

कार्यक्रम की शुरुआत माता सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित करके की गई। अतिथियों ने इस योजना की महत्ता बताते हुए कहा कि सरकार गरीब और किसान की बेटियों को शिक्षा में किसी प्रकार की बाधा न हो, इसके लिए सभी प्रयास कर रही है। भाजपा जिला अध्यक्ष ने विद्यार्थियों को पढ़ाई के प्रति जागरूक करते हुए सुबह पांच बजे उठकर अध्ययन करने की सलाह दी।

इस दौरान सत्र 2023-24 में कक्षा दसवीं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली छात्राओं को भी सम्मानित किया गया। कुमारी मनीषा नेताम ने 86.14% अंक प्राप्त कर पहला स्थान हासिल किया। ग्राम पंचायत बिंजोली की सरपंच अनिता चंदूलाल बघेल ने इन्हें क्रमशः 1000 और 500-500 रुपये के पुरस्कार प्रदान किए। इसके अलावा हाई स्कूल शाला प्रबंधन अध्यक्ष श्री कुर्सो नाग और सदस्य श्री सेनापति बघेल ने कक्षा दसवीं में 80% से अधिक अंक प्राप्त करने वाले सभी विद्यार्थियों को 500 रुपये पुरस्कार देने की घोषणा भी की गई।

Related News

Child Scientists : पिथौरा के 6 बाल वैज्ञानिकों का चयन जोन स्तर विज्ञान मेले के लिए

Kondagaon : इस अवसर पर सुदर बघेल, जसवंत श्रीवास्तव, छतोड़ी सरपंच बैसाखू कोर्राम, बीजापुर सरपंच गौरचंद बघेल, हाई स्कूल प्राचार्य नरेंद्र कुमार राठौर, सीएससी विशंभर बघेल, व्याख्याता निशा मंडावी, जागृति चंद्रा, प्रअ सुदामा नाग तथा सभी एसएमडीसी सदस्य और गणमान्य ग्रामवासी उपस्थित थे।

Related News