Bhupesh Sarkar : आवास नहीं देना चाहती भूपेश सरकार, छत्तीसगढ़ में सारे विकास ठप : डॉ. साहू

Bhupesh Sarkar : सक्ती। विधानसभा के बाराद्वार मण्डल अंतर्गत ग्राम पंचायत सकरेली खुर्द में मोर आवास मोर अधिकार कार्यक्रम के तहत मुख्य वक्ता के रूप में ग्राम वासियों को संबोधित संबोधित करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ की भूपेश सरकार गरीबों को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत छत्तीसगढ़ में स्वीकृत 8 लाख हितग्राहियों को आवास ही नही देना चाहती। छत्तीसगढ़ में सारे विकास कार्य ठप पड़े हैं।
Bhupesh Sarkar : इस मौके पर मंडल महामंत्री गेंद राम मनहर ,ग्राम के वरिष्ठ नागरिक केसरी सिंह कंवर, जनपद सदस्य शशि सिंह कंवर, अनुसूचित जनजाति मोर्चा के मंडल अध्यक्ष सोम प्रकाश कंवर, दिनेश साहू ,बसंत सूर्या,कुमार यादव,मनोहर चौहान, बेल सिंह कंवर, चक्रधारी सिंह कंवर, अमरीका कंवर आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे।