भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल से ड्रग्स तस्करी और यौन शोषण मामले में बड़ी खबर सामने आई है। इस मामले के आरोपी यासीन मछली और अमन दाहिया को हाईकोर्ट से सशर्त जमानत मिल गई है। जमानत के तहत दोनों को महीने में दो बार स्थानीय थाने में हाजिरी देना होगी। फिलहाल यासीन मछली जेल में ही रहेगा।
यासीन मछली पर ड्रग्स के अलावा अपहरण, शारीरिक शोषण और हथियार तस्करी के भी मामले दर्ज हैं।
इधर क्राइम ब्रांच ने मछली परिवार के सदस्यों को पूछताछ के लिए तलब किया है। आज सोहेल मछली से पूछताछ होगी, जबकि 19 अक्टूबर को शारिक मछली को बुलाया गया है। क्राइम ब्रांच ने नोटिस में निर्देश दिया है कि सभी मूल दस्तावेजों के साथ उपस्थित होना होगा।
मछली परिवार के सदस्यों से बैंक डिटेल और संपत्ति की पूरी जानकारी मांगी गई है। क्राइम ब्रांच परिवार के खातों से करोड़ों रुपए के लेनदेन की जानकारी जुटाने में लगी है। दो दिन पहले परिवार क्राइम ब्रांच पहुंचा था लेकिन पूरी जानकारी नहीं दे पाया था। अब एक-एक कर सभी सदस्यों से विस्तृत पूछताछ की जा रही है।