bhojpuri masala : खेसारी लाल ने काजल राघवानी संग लड़ाए नैनों के पेच, बोट हाउस में किया रोमांस
bhojpuri masala : खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) और काजल राघवानी (Kajal Raghwani) का एक पुराना गाना सोशल मीडिया पर खूब देखा जा रहा है।

Also read : Sanjay Raut Case : 5 सितंबर तक जेल में रहेंगे संजय राउत, शिवसेना नेता को कोर्ट से लगा बड़ा झटका
इस गाने का टाइटल ‘मेहरी के हाथे मोटा जइबा’ (Mehri Ke Hathe Mota Jaiba) है, जिसको खेसारी लाल यादव और काजल राघवानी पर फिल्माया गया है।
इस गाने में खेसारी लाल यादव और काजल को नदी के बीचो-बीच रोमांस करते हुए देखा जा रहा है।
ये गाना फिल्म ‘मुकद्दर’ (Muqaddar) का है। इस वीडियो आप में देख सकते हैं कि काजल राघवानी और खेसारी लाल एक मिनी बोट हाउस पर सवार हैं और एक-दूजे संग प्यार का इजहार कर रहे हैं।
आगे बता दें कि इस गाने को Khesari Lal Yadav और Priyanka Singh ने गाया है, जबकि गाने के बोल Azad Singh ने लिखे हैं। वहीं, इस गाने का म्यूजिक Madhukar Anand ने दिया है।

इस गाने पर अब तक 13,511,014 व्यूज आ चुके हैं। ये गाना Khesari Lal Hits नाम के चैनल ने यूट्यूब पर जारी किया है।