भोपाल में तेज बारिश : ताल बना भोपाल, कई इलाके जलमग्न, पेड़ गिरने से टूटे बिजली के तार, बिजली आपूर्ति बाधित

भोपाल में तेज बारिश : ताल बना भोपाल, कई इलाके जलमग्न, पेड़ गिरने से टूटे बिजली के तार, बिजली आपूर्ति बाधित

भोपाल में तेज बारिश : ताल बना भोपाल, कई इलाके जलमग्न, पेड़ गिरने से टूटे बिजली के तार, बिजली आपूर्ति बाधित

भोपाल में तेज बारिश : मध्य प्रदेश के कई जिलों में पिछले दो दिनों से भारी बारिश का सिलसिला जारी है. राजधानी भोपाल में पिछले 36 घंटे से लगातार बारिश जारी है। बारिश के कहर से जनजीवन अस्त-व्यस्त है।

Also read  :Sanjay Raut Case : 5 सितंबर तक जेल में रहेंगे संजय राउत, शिवसेना नेता को कोर्ट से लगा बड़ा झटका

भारी बारिश और तेज हवाओं के कारण कई जगह पेड़ गिर गए हैं। वहीं कई जगहों पर पेड़ गिरने और बिजली की लाइनों पर खंभों के झुकने से देर रात से बिजली आपूर्ति बाधित है.

भोपाल में तेज बारिश : ताल बना भोपाल, कई इलाके जलमग्न, पेड़ गिरने से टूटे बिजली के तार, बिजली आपूर्ति बाधित
भोपाल में तेज बारिश : ताल बना भोपाल, कई इलाके जलमग्न, पेड़ गिरने से टूटे बिजली के तार, बिजली आपूर्ति बाधित

भोपाल के कई हिस्सों में बड़ा बंद है. हालांकि बिजली विभाग ने कहा है कि दोपहर 2 बजे तक बिजली आपूर्ति सुचारू रूप से जारी कर दी जाएगी. जिले में 12 घंटे में 6 इंच बारिश रिकॉर्ड की गई।

करीब 150 कॉलोनियों में पानी घुस चुका है, जबकि करीब 200 इलाकों में बिजली गुल है।
रेड अलर्ट जारी
मौसम विभाग ने राज्य के 39 जिलों में बहुत भारी बारिश की रेड अलर्ट जारी की है. मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे में भोपाल में भारी बारिश की चेतावनी दी है.

भोपाल में तेज बारिश : ताल बना भोपाल, कई इलाके जलमग्न, पेड़ गिरने से टूटे बिजली के तार, बिजली आपूर्ति बाधित
भोपाल में तेज बारिश : ताल बना भोपाल, कई इलाके जलमग्न, पेड़ गिरने से टूटे बिजली के तार, बिजली आपूर्ति बाधित

भोपाल में पिछले 24 घंटे में 190.5 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई है.
भारी बारिश से गिरे पेड़
भोपाल के कई इलाकों में तेज हवा के कारण पेड़ गिर गए, जिससे बिजली आपूर्ति ठप हो गई है. बारिश और तेज हवा के कारण कमला पार्क से वीआईपी रोड तक सड़क पर एक पेड़ गिर गया.

Also read  ;https://jandhara24.com/news/112308/motorola-is-soon-to-launch-a-new-edge-series-smartphone-in-india-read-news/

सीएम आवास के पास श्यामला हिल्स स्थित वर्धमान अपार्टमेंट के पास कार पर पेड़ गिर गया, जिससे कार गंभीर रूप से क्षतिग्रस्त हो गई।
भोपाल-सिरोंज मार्ग बंद
भारी बारिश के कारण भोपाल सिरोंज मार्ग को बंद कर दिया गया है। संजय सागर बांध का गेट खुलने से नहराई पुल के ऊपर से पानी बह रहा है. वहीं, नदी के किनारे बसे कई गांव जलमग्न हो गए हैं.

भोपाल में तेज बारिश : ताल बना भोपाल, कई इलाके जलमग्न, पेड़ गिरने से टूटे बिजली के तार, बिजली आपूर्ति बाधित
भोपाल में तेज बारिश : ताल बना भोपाल, कई इलाके जलमग्न, पेड़ गिरने से टूटे बिजली के तार, बिजली आपूर्ति बाधित

प्रशासन ने यहां एक दिन पहले अलर्ट जारी किया था। इतखेड़ी नदी उफान पर होने के कारण बेरसिया-भोपाल मार्ग को भी बंद कर दिया गया है। बेरसिया के धामरा गांव में तालाब की पाल टूटने की आशंका जताई जा रही है

. ग्राम पंचायत अपने स्तर पर पाल को मजबूत करने का प्रयास कर रही है। यह तालाब करीब 50 एकड़ में बना है। पाल टूटने से गांव के डूबने का खतरा है।
आधा क्रूज बड़ी झील में डूबा
राजधानी के भोज ताल में तेज हवा और बारिश ने कहर बरपाया. यहां भारी बारिश की वजह से आधा क्रूज पानी में डूब गया. बड़े तालाब को खाली करने के लिए भादभदा बांध के सभी गेट खोल दिए गए हैं,

जिससे कलियासोत बांध में पानी भर गया है. नदी का जलस्तर भी काफी बढ़ गया है।
हवाई सेवा भी प्रभावित
भारी बारिश के कारण भोपाल में हवाई सेवा भी प्रभावित हुई है। राजाभोज एयरपोर्ट पर जीरो विजिबिलिटी के कारण फ्लाइट लैंड नहीं कर पा रही है। भोपाल आने वाली कुछ उड़ानें रद्द कर दी गई हैं

भोपाल में तेज बारिश : ताल बना भोपाल, कई इलाके जलमग्न, पेड़ गिरने से टूटे बिजली के तार, बिजली आपूर्ति बाधित
भोपाल में तेज बारिश : ताल बना भोपाल, कई इलाके जलमग्न, पेड़ गिरने से टूटे बिजली के तार, बिजली आपूर्ति बाधित

और कुछ का मार्ग बदल दिया गया है। एयर इंडिया की दिल्ली फ्लाइट को इंदौर डायवर्ट कर दिया गया है। वहीं, एयर इंडिया की मुंबई की फ्लाइट को नागपुर में उतारा गया।

इंडिगो एयरलाइंस की दिल्ली की फ्लाइट खराब मौसम के कारण रद्द कर दी गई है। केवल इंडिगो एयर की बेंगलुरु-भोपाल फ्लाइट राजा भोज एयरपोर्ट पर उतरी।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU