Bhilai Township : भिलाई टाउनशिप में पानी को लेकर फिर सियासत शुरू, देखिये VIDEO

Bhilai Township :

Bhilai Township : प्रेम प्रकाश पांडेय मीडिया से बात करते हुए विधायक देवेंद्र यादव पर हमलावर हुए

 

 

Bhilai Township दुर्ग। भिलाई टाउनशिप में पानी को लेकर एक बार फिर सियासत शुरू हो गई है, इसके तहत आज पूर्व विधानसभा अध्यक्ष प्रेम प्रकाश पांडेय शनिवार को मीडिया से बात करते हुए विधायक देवेंद्र यादव पर हमलावर हुए। टाउनशिप को गंदे पानी से बचाने 336 करोड़ के प्रोजेक्ट पर जवाब दिया। पूर्व मंत्री ने कहा- वास्तव में ये प्रोजेक्ट भिलाई इस्पात संयंत्र ने अपने लिए स्टैंड बाइ के रूप में योजना बनाई है। खरखरा और गंगरेल से सप्लाई हो रही है, जब दोनों से सप्लाई रोका जाता है, तब प्लांट के लिए इस पानी को शिवनाथ से लाने की तैयारी है। गंदे पानी की समस्या के लिए बीएसपी का ट्रीटमेंट प्लांट है। उन्होंने आरोप लगाया कि इस प्रोजेक्ट से टाउनशिप के रहवासियों को गंदे पानी से निजात मिलेगी ये बात झूठी है।

 

Bhilai Township पूर्व कैबिनेट मंत्री प्रेम प्रकाश पांडे ने कहा कि स्थायी व्यवस्था के लिए 100 करोड़ रुपए की लागत से पाइपलाइन को बदलना होगा। इसकी शुरुआत सेक्टर-6 व सेक्टर-2 में किया गया था, लेकिन वह काम रुक गया है। अब टंकी गिर चुकी है। विधायक और महापौर ने सांसद पर आरोप लगाया कि वो कोई व्यवस्था वह नहीं कर पाए। पूर्व मंत्री ने इस पर कटाक्ष करते हुए कहा कि विधायक देवेंद्र यादव ने अब तक क्यों नहीं देखा कि टंकी जर्जर हो चुकी है। वो यात्रा निकाल रहे हैं, लेकिन उनकी नजर में टंकी नहीं आई। प्रेम प्रकाश पांडे ने बीएसपी और विधायक के रिश्ते पर भी हमला बोला। कहा- बगैर एनओसी सारे काम टाउनशिप में हो रहे हैं।

Earthquake- मोरक्को में 7.2 तीव्रता का भूकंप, 822 की मौत, इमारतें मलबे में तब्दील 
सोमवार को होने वाले कार्य में डायरेक्टर इंचार्ज बैठेंगे। वहीं उन्होंने लीज डीड रजिस्ट्रेशन पर कहा कि विधायक और मेयर ने पहले भी झूठ बोला। लोगों को गुमराह किया।उनकी प्रबंधन से अंदुरुनी सांठगांठ है। रजिस्ट्रेशन से बीएसपी का हाथ ज्यादा मजबूत हो रहा है। जब पानी टंकी गिरी थी उसके बाद डायरेक्टर इंचार्ज से फोन पर प्रेम प्रकाश पांडेय ने बात की थी। उन्हे सुझाव भी दिया था कि दोनों टाइम पानी की व्यवस्था की जाए। उन्होंने यह भी कहा कि जब हम रहते हैं तो दोनों टाइम पानी आ जाता है। बीएसपी प्रबंधन और प्रशासन से काम कराने की जिम्मेदारी जन प्रतिनिधियों की होती है। उन्हें एक समन्वय बनाकर काम कराना होता है।

बाईट- प्रेम प्रकाश पांडे, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU