Bhilai Steel Plant : भिलाई इस्पात संयंत्र में कार्यरत रिटायर कर्मियों के लिए विदाई समारोह का आयोजन

Bhilai Steel Plant :

रमेश गुप्ता

Bhilai Steel Plant : बीएसपी सोसाइटी सेक्टर-6 ने रिटायर कर्मियों को दी ससम्मान विदाई

 

 

Bhilai Steel Plant : भिलाई। भिलाई इस्पात संयंत्र में कार्यरत कर्मियों की सहकारी संस्था इस्पात कर्मचारी को-ऑपरेटिव क्रेडिट सोसाइटी लिमिटेड सेक्टर-6 में विदाई समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान जुलाई/अगस्त या फिर उसके पहले रिटायर हुए सदस्य कर्मियों को समारोह में विदाई दी गई।
सोसाइटी के अध्यक्ष बृज बिहारी मिश्र व अन्य पदाधिकारियों ने इन सदस्य कर्मियों को शाल/श्रीफल और उनकी जमा पूंजी का चेक देकर सम्मानित किया। शुरुआत में स्वागत भाषण देते हुए सोसाइटी के अध्यक्ष बृज बिहारी मिश्र ने कहा कि अपने सेवाकाल में जीवन का सर्वश्रेष्ठ देने वाले वरिष्ठ साथियों का सोसाइटी से रिश्ता बना रहेगा । मिश्र ने कहा कि इन वरिष्ठ लोगों ने भिलाई इस्पात संयंत्र की अपनी सुदीर्घ सेवा में जो अनुभव अर्जित किया है वह हम सबकी अनमोल पूंजी है।

Bhilai Steel Plant : इन रिटायर बीएसपी कर्मियों में राजेश जैन, माहंगु लाल चौधरी, नंद कुमार, टेकराम साहू, संदीप श्रीवास्तव, मटुकदास जोशी, भागवत प्रसाद, प्रदीप कुमार, गोकुल सिंह, अशोक कुमार, सुरेंद्र कुमार, ओंकार लाल साहू, सुनील कुमार फड़के, एम. तुलसीदास, खूबचंद नागेश, पोखनलाल, रमेश चंद्र, शिव प्रकाश, सुरेंद्र सिंह, धर्मेंद्र सिंह, सतेंद्र कुमार, खलीलुल्लाह, श्रीमती यू. सावित्री,पूजन प्रसाद, एमके साहू, एमके जैन, त्रिनाथ पांडेय, भील सिंह, प्रवीण पीटर, राम नगीना, नरेश कुमार, यूएम राव, सनत राम और सीतुल राम दीवान शामिल हैं।

Raipur Breaking : मुख्यमंत्री  ने नुआखाई पर्व के अवसर पर बधाई और शुभकामनाएं दीं, नवाखाई के लिए ऐच्छिक अवकाश घोषित

कुछ रिटायर कर्मियों ने अपने उद्गार भी व्यक्त किए। वहीं सदस्यों में संदीप श्रीवास्तव और  एस.के.देवांगन ने भी अपने विचार व्यक्त करते हुए सोसाइटी के साथ अपने लंबे जुड़ाव के अनुभवों को साझा किया।साथ ही साथ पर संस्था के संचालक धनंजय चतुर्वेदी व कुलेश्वर चंद्राकर सहित संस्था के अनेक अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित थे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU