Dhamtari Police : विधानसभा चुनाव को लेकर धमतरी पुलिस अधिकारियों का एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर आयोजित

Dhamtari Police :

Dhamtari Police आदर्श आचार संहिता के पालन करने एवं What to do, What not to do के संबंध में बताया गया कि क्या करें, क्या ना करें

Dhamtari Police धमतरी.. आगामी विधानसभा चुनाव को मद्देनजर रखते हुये पुलिस लाईन,कंट्रोल रुम,थाना रुद्री,क्यूआरटी टीम,शक्ति टीम के सभी पुलिस अधिकारी कर्मचारियों को पुलिस प्रशिक्षण केन्द्र रुद्री (कंपोजिट बिल्डिंग) में प्रशिक्षण दी गई।

आगामी विधानसभा के सुरक्षा के संबंध में पुलिस अधिकारियों का एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया गया था।
जिसमें सभी पुलिस अधिकारी कर्मचारियों को पोलिंग बुथ में किये जाने वाले सुरक्षा एवं ड्यूटी के संबंध में महत्वपूर्ण निर्देश दिये गए।

प्रोजेक्टर में पीपीटी के माध्यम से पुलिस अधिकारियों को मतदान पूर्व तैयारियों एवं मतदान दिवस के दायित्वों , सेक्टरों में सुरक्षा व्यवस्था बनाने, निर्विघ्न चुनाव संपन्न कराने के संबंध में विस्तार से चर्चा कर उन्हें दिशा निर्देश दिए गए।

सभी अधिकारी कर्मचारियों को What to do, What not to do के संबंध में बताया गया कि क्या करें, क्या ना करें,उपस्थित सभी पुलिस अधिकारी कर्मचारियों को चुनाव ड्यूटी में कैसे अपनी ड्यूटी निष्पक्ष करना है,और सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखना है बताया गया।
पुलिस अधीक्षक प्रशांंत ठाकुर के निर्देश पर चुनाव के संबंध में यह प्रशिक्षण सभी पुलिस अधिकारी कर्मचारियों को लगातार दिये जा रहे हैं।

Raipur Breaking : मुख्यमंत्री  ने नुआखाई पर्व के अवसर पर बधाई और शुभकामनाएं दीं, नवाखाई के लिए ऐच्छिक अवकाश घोषित

आज के प्रशिक्षण में डीएसपी. भावेश साव,शिकायत प्रभारी उनि०सूरज पाल, कंट्रोल रूम प्रभारी सउनि.विरेश तिवारी,चुनाव सेल प्रभारी सउनि.राकेश मिश्रा, प्रआर.खिनेश साहू,विजय पति,आर.देवेंद्र साहू सहित पुलिस अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU