Bhilai Nagar : भिलाई नगर का एक लाख भवन होगा डिजिटल, क्यूआर कोड में भवन के मालिक का संक्षिप्त विवरण और भुगतान की सुविधा होगी

Bhilai Nagar :

रमेश गुप्ता

 

Bhilai Nagar : भिलाई नगर का एक लाख भवन होगा डिजिटल, क्यूआर कोड में भवन के मालिक का संक्षिप्त विवरण और भुगतान की सुविधा होगी

 

Bhilai Nagar :  भिलाई नगर। निगम भिलाई ने क्षेत्र के एक लाख करदाता भवन को डिजिटल प्रणाली से जोड़ने के लिए डिजिटल डोर नम्बर लगाये जाने हेतु महापौर की मौजूदगी में आयुक्त ने कंपनी के साथ अनुबंध पत्र पर हस्ताक्षर किये हैं।

महापौर नीरज पाल की उपस्थिति में आयुक्त रोहित व्यास ने एचडीएफसी बैंक के साथ करार किया है जिसके तहत भिलाई निगम क्षेत्र के एक लाख करदाता मकानों को आनलाईन प्रणाली से जोड़ने, मकान में डिजिटल डोर नम्बर पट्टिका लगाई जाएगी।

Bhilai Nagar :  अनुबंध के संबंध में जानकारी देते हुए आयुक्त रोहित व्यास ने बताया कि निगम भिलाई क्षेत्र में आवासीय एवं व्यवसायिक भवनों में डिजिटल नम्बर प्लेट लगाया जाएगा जिसके क्यूआर कोड में भवन के मालिक का संक्षिप्त विवरण के साथ निगम के देय करों की जानकारी तथा भुगतान की सुविधा होगी।

नम्बर प्लेट के क्यूआर कोड को स्केन करके भवन के मालिक निगम में देय कर संपत्ति कर, जल कर, युजर्स चार्ज का भुगतान कर सकेंगे। डिजिटल प्रणाली के करार में निगम क्षेत्र के एक लाख संपत्ति कर वाले मकानों में यह सुविधा प्रदान की जाएगी। जिसके प्रथम चरण में 10 हजार मकानों में नम्बर प्लेट लगाया जायेगा।

Bhilai Nagar :  इसकी शुरूआत निगम वार्ड 1 से की जायेगी। निगम क्षेत्र के मकानों को डिजिटल डोर नम्बर हो जाने से नागरिक अपने मकान, दुकान अथवा भवन में लगे इस नम्बर प्लेट के क्यूआर कोड को स्केन कर निगम के देय करों की जानकारी तो प्राप्त करेंगे, साथ ही करों का भुगतानआनलाईन पावती भी प्राप्त कर सकेंगे। भिलाई निगम क्षेत्र के संपत्ति कर दाता एक लाख मकान में डिजिटल डोर नम्बर लगाया जाना एक क्रांतिकारी कदम होगा।

Fast track court Sakti : भाभी के साथ दुष्कर्म के आरोपी को 10 वर्ष का कारावास एवं अर्थदंड की सजा

एचडीएफसी बैंक के प्रतिनिधि ओझा, आलोक चंद्राकर, पराग चक्रवर्ती, युवराज देवांगन ने एमओयु पत्र पर हस्ताक्षर करवा कर महापौर नीरज पाल एवं आयुक्त रोहित व्यास को सौंपते हुए बधाई दी।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU