भिलाई विधायक देवेन्द्र यादव को आगज़नी और हिंसा मामले में इन धाराओं के साथ किया गिरफ्तार….

Balodabazar Police :

@अशोक टंडन

बलौदबाजार। जिले में 10 जून को हुई आगजनी और हिंसा मामले में एक बड़ा अपडेट सामने आया है। बलौदबाजार पुलिस ने भिलाई नगर के विधायक देवेन्द्र यादव को शनिवार को गिरफ्तार कर लिया है। बलौदा बाजार पहुंचने से पहले उनके निवास पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं का हंगामा शुरू हुआ, वहीं रात 8 बजे विधायक बलौदा बाजार पहुंचे, और कार्यकर्ताओ का प्रदर्शन यहां भी चल रहा था।इसके बाद उन्हें लगभग 2 घंटे तक पुलिस लाइन में रखा गया जिसके बाद न्यायालय पहुंचे और फिर न्यायलय के आदेश के बाद उन्हें रायपुर के सेंट्रल जेल पर भेजा गया। वही उनको 3 दिन की ज्यूडिशियल रिमांड पर भेजा गया है।

विधायक देवेंद्र यादव की गिरफ्तारी के बाद सियासी घमासान, CM और X CM आए आमने-सामने

Related News

 

आपको बता दे की भिलाई विधायक देवेंद्र यादव को बलौदा बाजार में 10 जून को हुई आगजनी और हिंसा मामले में पुलिस द्वारा कई बार नोटिस भेजा जा चुका था इसके बाद आज शनिवार को बलौदा बाजार पुलिस ने पूरे टीम के साथ पहुंचकर भिलाई नगर के विधायक देवेंद्र यादव को गिरफ्तार कर बलौदाबाजार लाया गया वहीं इससे पहले भिलाई में उनके निवास पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया साथ ही साथ बलौदा बाजार पहुंचने पर कांग्रेस समर्थकों ने भिलाई से पहुंचकर और जिले के कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कोतवाली और न्यायालय के सामने प्रदर्शन करना शुरू कर दिया जिसके बाद पुलिस बल वहां पर मौजूद रही और मामले को शांत करने की कोशिश करने लगी। लिहाजा विधायक देवेंद्र यादव को बलौदा बाजार पहुंचने पर पुलिस लाइन में 2 घंटे तक रखा गया जिसके बाद उन्हें देर रात न्यायालय में पेश किया गया फिर न्यायालय के आदेश के बाद उन्हें तीन दिनों के लिए रायपुर के सेंट्रल जेल पर ज्यूडिशियल रिमांड पर भेजा गया है।

विधायक देवेंद्र यादव की गिरफ्तारी पर बोले पूर्व CM बघेल – राजनीतिक द्वेष भावना से सरकार कार्रवाई कर रही है….

 

विधायक के ऊपर लगी धाराएं…

अपराध क्र. 386/2024 धारा 153A,501(1),505(1)(B),501(1)(C),109,120बी, 147,148,149,186,353,332, 333,307,435,436,341,427 भादवि एवं 03,04 सार्वजनिक संपत्ति क्षति निवारण अधिनियम 1984

 

Related News