Bhilai latest update favorite spouse : मनपसंद जीवनसाथी की चाह में पड़ोसी राज्यों के युवा भी जुटे

Bhilai latest update favorite spouse :

Ramesh gupta

bhilai latest update favorite spouse : आंध्रभवन में छत्तीसगढ़ स्तरीय परिचय सम्मेलन आयोजित

bhilai latest update favorite spouse : भिलाई । सेक्टर 05 स्थित बालाजी मंदिर के आंध्र भवन में रविवार को तेलुगु समाज के विवाह योग्य युवक-युवतियों के लिए छत्तीसगढ़ स्तरीय परिचय सम्मेलन आयोजित किया गया।

आंध्र साहित्य समिति के बैनर तले आयोजित इस सम्मेलन में प्रदेश के अलावा पड़ोसी राज्यों महाराष्ट्र, ओड़िशा, आंध्र प्रदेश और तेलंगाना के लगभग आठ सौ लोगों ने पंजीयन कराया। सम्मेलन का आरंभ भगवान बालाजी एवं देवी सरस्वती की तस्वीरों के सामने दीप प्रज्वलित कर किया गया।

https://jandhara24.com/news/109790/the-dead-body-of-the-middle-aged-found-in-the-breaking-kachana-pond-sensation-spread-in-the-area/
bhilai latest update favorite spouse : इस सम्मेलन में भिलाई, दुर्ग, रायपुर, बिलासपुर, राजनांदगांव, धमतरी, नागपुर, विजयनगरम, पूना, बलांगीर और ब्रह्मपुर के प्रत्याशी अपनी पसंद के जीवन साथी चुनने के लिए जुटे। सम्मेलन में उच्चशिक्षा प्राप्त युवक-युवतियों ने भी अपनी प्रविष्टियां जमा कीं।

जिनमें इंजीनियर, एमबीबीएस, स्नातक, स्नातकोत्तर समेत विभिन्न शैक्षणिक क्षेत्रों के प्रत्याशी शामिल हैं। प्रत्याशियों की सभी जानकारियां बड़ी स्क्रीन के जरिये पेश की गईं।


bhilai latest update favorite spouse : प्रत्याशियों को लेकर कोई असमंजस न हो, इसके लिए जातीय आधार पर उन्हें सात समूहों में बांटा गया। समूह ए में ब्राह्मण, वैष्णव, बी में तेलगा, कापू, सी में बलिजा, वाड़बलिजा, जालारी, डी में अग्निकुल क्षत्रिय, पल्ली, रेड्डी, ई में वैष्णब्राह्मण, स्वर्णकार, कम्मा, एफ में पद्मसाली, देवांग, पटनायक एवं जी समूह में वैश्व, गवरा, सोंडी सहित अन्य जाति के लोगों को शामिल किया गया।

bhilai latest update favorite spouse : सम्मेलन में समिति के अध्यक्ष पीवी राव, सचिव पीएस राव, कोषाध्यक्ष टीवीएन शंकर, सहसचिव एनएस राव, अकमु नायडू, न्यास समिति के सदस्य एम पद्मकिशोर, बी महेंद्र, एस रवि, वीएसएस श्रीधर, कार्यकारिणी सदस्य जेके राजू, एम वेंकटेश्वर राव, के रमनमूर्ति एवं के लक्ष्मी नारायण की सक्रिय भागीदारी रही।

Old age home : वृद्धा आश्रम के लिए किसान नेता ने कलेक्टर को सौपा ज्ञापन, बुजुर्गों की परेशानियों से कराया अवगत

bhilai latest update favorite spouse : कार्यक्रम का संचालन एम पद्मजा ने किया। इस अवसर पर आंध्र महिला मंडली की अध्यक्ष पेरि पद्मा, उपाध्यक्ष पावनी मोहन, कार्यकारिणी सदस्य नागकुमारी, विजय निर्मला एवं सदस्य वीएसएस वाणी भी मौजूद रहीं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU