Bhilai Latest News जनदर्शन पहुंचे सिविक सेंटर के बेदखल व्यापारी, बीएसपी पर लगाया एकतरफा कार्रवाई का आरोप

Bhilai Latest News

रमेश गुप्ता

Bhilai Latest News व्यवस्थापन की मांग

Bhilai Latest News भिलाई। सिविक सेंटर के व्यापारी मंगलवार को कलेक्टर जनदर्शन पहुंचे। नेहरू आर्ट गैलरी के पास कपड़े, खिलौने, ज्वैलरी एवं अन्य प्रकार के सामान का विक्रय करने वाले व्यापारियों ने कलेक्टर जनदर्शन में बीएसपी प्रबंधन के खिलाफ शिकायत की।

Bhilai Latest News व्यापारियों ने बताया कि बीएसपी के अधिकारियों ने हमें व्यवस्थापन का आश्वासन दिया गया लेकिन अब तक व्यवस्थापन नहीं हो सका है। कलेक्टर पुष्पेंद्र कुमार मीणा ने प्रकरण की पूरी जानकारी लेकर बीएसपी अधिकारियों को नियमानुसार इस संबंध में शीघ्र कार्रवाई करने के लिए निर्देशित किया।

Bhilai Latest News जनदर्शन में शिकायत करते हुए व्यापारियों ने कहा कि वे पिछले 35 वर्षों से सिविक सेंटर में व्यापार कर रहे थे। यहां पर छोटी आस्थाई दुकानें लगाकर कई छोटे व्यापारी अपना परिवार चला रहे थे। 6 जून 2022 को भिलाई स्टील प्लांट के तोड़फोड़ विभाग ने दुकानदारों के अनुपस्थिति में कार्रवाई की। जबकि बीएसपी ने सभी दुकानदारों को व्यवस्थित करने का भरोसा दिलाकर आधार कार्ड भी जमा करवाया था।

 पक्षपातपूर्ण कार्यवाही का आरोप

कलेक्टर जनदर्शन में पहुंचे व्यापारियों ने बीएसपी प्रबंधन पर पक्षपातपूर्ण कार्यवाही करने का भी आरोप लगाया है। व्यापारियों का कहना है कि इस क्षेत्र में और भी दुकानें हैं जो अवैध रूप से चल रही है, लेकिन कार्रवाई केवल हमारी दुकानों पर किया गया।

व्यापारियों ने बताया कि हमने ग्राहकों को बचाने के लिए त्रिपाल का शेड बनाया था ना कि पक्का, इसके बाद भी बीएसपी द्वारा हमारी दुकानों में तोड़फोड़ की गई। बीएसपी की कार्रवाई के कारण कई परिवारों की आर्थिक स्थिति खराब हो गई है।

व्यापारियों ने कलेक्टर से निवेदन किया है कि इस मामले में हस्तक्षेप कर सभी व्यापारियों को व्यवस्थापन दिलाएं। जनदर्शन में आवेदन देने पहुंचे व्यापारियों में संघ के अध्यक्ष सत्यनारायण पांडे, संजय सिंह व विनोद श्रीवास्तव आदि शामिल रहे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU