Bhilai Jhula accident : नियमों को ताक पर रख समिति ने किया आयोजन, हादसे के बाद कार्रवाई की लटकी तलवार

Bhilai Jhula accident :

रमेश गुप्ता

Bhilai Jhula accident : नियमों को ताक पर रख समिति ने किया आयोजन

Bhilai Jhula accident : भिलाई। सीजी मिरर गणेशोत्सव समिति सेक्टर-1 के मेले में गुरुवार देर रात हुए हादसे ने आयोजन पर सवाल खड़े कर दिए हैं। समिति द्वारा सारे नियम कायदों को ताक पर रखकर यह आयोजन कराया जा रहा था।

Bhilai Jhula accident :
Bhilai Jhula accident : नियमों को ताक पर रख समिति ने किया आयोजन, हादसे के बाद कार्रवाई की लटकी तलवार

Bhilai Jhula accident : सेक्टर-1 में आयोजित पूरे कार्यक्रम में आयोजको ने केवल वसूली पर ध्यान दिया है। हादसे के बाद पुलिस व प्रशासन ने इसे गंभीरता से लिया और भट्टी पुलिस ने समिति को नोटिस भी भेजा है। यही नहीं इस मामले में नगर निगम भिलाई ने भी अलग से जांच शुरू कर दी है।

Indian Press’ : देश के चौथे स्तंभ को कहते हैं ‘पत्रकारिता’, दुनिया में 150वें स्थान पर है ‘इंडियन प्रेस’

Bhilai Jhula accident : बता दें सीजी मिरर गणेशोत्सव समिति सेक्टर-1 के मेले में गुरुवार देर रात को बड़ा हादसा हो गया था। यहां ब्रेक डांस झूले से गिरने से तेलीबांधा रायपुर निवासी विनय तोलानी गंभीर रूप से घायल हो गया।

घायल युवक को बीएम शाह अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। शुक्रवार को भट्‌टी पुलिस ने समिति व झूला संचालक का बयान लेने के बाद झूला संचालक को नोटिस जारी किया है।

Bhilai Jhula accident : रोजाना हो रही थी लाखों की वसूली

बता दें सेक्टर-1 गणेश पंडाल में रोजाना लाखों की वसूली हो रही थी। यहां पर सहयोग राशि के नाम पर जनरल व वीआईपी पास दिया जा रहा था। 20 रुपए व 50 रुपए में पास बेच जा रहा था।

यही नहीं सेंट्रल एवेन्यू को पार्किंग बनाकर वसूली की जा रही थी। यहां पर बाइक वालो से 10 रुपए व कार वालों से 50 रुपए शुल्क वसूला जा रहा था।

गणेश चतुर्थी शुरू होने से लेकर खत्म होने के बीच कभी भी बीएसपी के जिम्मेदारों ने यह जानने का प्रयास नहीं किया कि समिति वाले किसकी अनुमति से सेंट्रल एवेन्यू पर पार्किंग का पैसा ले रहे हैं।

 

तीनों समितियां वसूली रही थी पार्किंग का पैसा

https://jandhara24.com/news/109790/the-dead-body-of-the-middle-aged-found-in-the-breaking-kachana-pond-sensation-spread-in-the-area/

अकेले सेक्टर-1 ही नहीं बल्कि सेक्टर-2 व सेक्टर-10 की समितियों ने भी सेंट्रल एवेन्यू को पार्किंग बना रखा था। सेक्टर -2 की समिति ने तो भिलाई विद्यालय के ग्राउंड को कार पार्किंग बनाकर इन 10 दिनों में भारी भरकम वसूली की थी।

खास बात यह है कि इन समितियों द्वारा मेले का ठेका भी लाखों रुपए में दिया गया। रुपए लेने के बाद समितियों ने इन पर ध्यान नहीं दिया। यही वजह रही कि सेक्टर-1 में इतना बड़ा हादसा हो गया।

युवक वेंटिलेटर पर, स्थिति बेहद नाजुक

इधर हादसे में गंभीर रूप से घायल विनय तोलानी की हालत बेहद नाजुक बनी हुई है। अस्पताल से मिली जानकारी के अनुसार युवक के सिर पर गंभीर चोटें आई हैं। डॉक्टरों ने यह स्पष्ट नहीं किया है कि घायल युवक कब तक स्वस्थ हो सकता है।

प्रशासन को भी ध्यान देने की जरूरत

गणेश चतुर्थी के कुछ दिन अब नवरात्रि भी आने वाली है। ऐसे में प्रशासन को भी सबक लेने की जरूरत है। दुर्गा उत्सव के दौरान भी कई समितियां मेले का आयोजन करती हैं। इससे पहले प्रशासन को देखना होगा कि क्या दुर्गा समितियां सुरक्षा मानकों पर ध्यान दे रही हैं। आगे जाकर ऐसे आयोजनों से किसी की जान पर बने इसकी तैयारियां अभी कर ली जाएं तो ठीक है।

भट्टी पुलिस ने मांग पांच बिंदुओ पर जवाब

Bhilai Jhula accident :
Bhilai Jhula accident : नियमों को ताक पर रख समिति ने किया आयोजन, हादसे के बाद कार्रवाई की लटकी तलवार

झूला झूलाने के संबंध में किसी सक्षम अधिकारी से अनुमति लिया गया है, यदि लिया है तो जानकारी उपलब्ध कराये।
सेक्टर 1 में झूला का आयोजन किनके निर्देशन में किया जा रहा है, पूर्ण नाम पता जानकारी उपलब्ध कराएं। आयोजन समिति के जिम्मेदार पदाधिकारियों की सूची भी उपलब्ध कराएं।

सेक्टर 1 में झूला लगाने वाले मालिक, सुपरवाईजर, अन्य काव्यस्य कर्मचारियों की पूर्ण नाम पता जानकारी उपलब्ध कराएं।

झूला झुलाने के दौरान किन किन सुरक्षा मानकों का पालन किया गया।
विनय तोलानी द्वारा झूला झूलने के दौरान कैसे गिरा, क्या उस समय दुर्घटना की रोका जा सकता था।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU