Bhilai Deepawali दीपावली त्यौहार के मद्देनजर यातायात पुलिस द्वारा पार्किग व्यवस्था चुस्त, नो पार्किग में खड़े वाहनों की खैर नहीं

Bhilai Deepawali

रमेश गुप्ता

Bhilai Deepawali दीपावली : यातायात पुलिस द्वारा व्यापारियो एवं सामान खरीदने आने वाले आम जनता के लिए की पार्किग व्यवस्था ,नो पार्किग में खड़े वाहनों को क्रेन से उठायेगी पुलिस

Bhilai Deepawali भिलाई.. दीपावली त्यौहार के मद्देनजर बाजारों में सामान खरीदी करने आने वाले आम जनता एवं व्यापारियों व स्टॉफ के लिए वाहन पार्किग की व्यवस्था निर्धारित किया गया !

Bhilai Deepawali डॉ. अभिषेक पल्लव, पुलिस अधीक्षक दुर्ग के निर्देशानुसार एवं विश्वास चन्द्राकर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (यातायात) के मार्गदर्शन तथा सतीष ठाकुर, उप पुलिस अधीक्षक (यातायात)के नेतृत्व में लिया गया निर्णय..

~पावर हाउस मार्केट की व्यवस्था~

https://jandhara24.com/news/121262/raipur-breaking-lawyer-killed-wife-and-mother-in-law-by-hitting-a-rod/

Bhilai Deepawali जवाहर मार्केट के व्यापारी एवं कर्मचारी अपने वाहन लाल मैदान में खडा करेगें।
मार्केट में सामान खरीदने आने वाले आम जनता के लिए निर्माणाधीन ओव्हर ब्रिज के नीचे पार्किग कराने की व्यवस्था होगी।

Bhilai Deepawali मार्केट में त्योहार के दौरान जो पसरा लगाते है जैसे,-फूल, दीया, मोमबत्ती आदि पसरा लगाते है उनके लिए सर्विस रोड में बिहार होटल से जगदम्बा स्वीट्स तक पसरा लगाने स्थान आरक्षित रहेगा।
सर्कुलर मार्केट लिंक रोड से आने वाले आम जनता अपने वाहन शासकीय स्कूल पानी टंकी मैदान में खडा करेगें।

Bhilai Deepawali इसी प्रकार नंदनी रोड एवं शीतला मंदिर क्षेत्र से आने वाले आम जनता अपने वाहन सीएसपी छावनी कार्यालय के पीछे पुलिस मैदान में वाहन खडा करेगें।

~इंदिरा मार्केट दुर्ग की व्यवस्था :- ~

Bhilai Deepawali व्यापारी अपने वाहन तथा अपने संस्थान में काम करने वाले स्टॉफ की गाडी पुलिस लाईन एवं मारवाडी स्कूल के मैदान में खडा करेगें ।

आम जनता जो खरीददारी करने मार्केट आयेगे उनके वाहन पार्किग के लिए सीएसपी कार्यालय परिसर, महात्मा गांधी स्कूल ,टी.बी. अस्पताल के पास एवं कांग्रेस भवन के पास रिक्त भूमि में अपने वाहन खडा करेगें।

Bhilai Deepawali 22 अक्टूबर से निम्न मार्ग पर चार पहिया वाहन प्रवेश निषेध कर स्टापर लगाकर वाहन डायर्वड किया जावेगा:-

सीएसपी ऑफिस गेट से इंदिरा मार्केट की ओर ,
फरिश्ता काम्पलेक्स से इंदिरा मार्केट की ओर,
कचहरी से बाज़ार की ओर
शनिचरी बाज़ार से सराफ़ा की ओर

~आकाश गंगा मार्केट की व्यवस्था :- ~

Bhilai Deepawali दुपहिया वाहन से खरीदी करने आने वाले आम नागरिक अपने वाहन मार्केट में स्थित गार्डन के सामने रिक्त स्थान पर पार्क करेगें।
चार पहिया वाहन से आने वाले आम नागरिक अपने वाहन सर्कस मैदान दक्षिण गंगोत्री में खडा करेगें।
सुपेला मार्केट में त्योहार के दौरान जो पसरा लगाते है जैसे,-फूल, दीया, मोमबत्ती आदि पसरा लगाते है उनके लिए संजय नगर तालाब के बगल वाले मैदान में लगाया जावेगा।

~सिविक सेन्टर मार्केट की व्यवस्था :- ~

मार्केट के व्यापारी एवं कर्मचारियों तथा आम जनता के लिए सुलभ शौचालय के पीछे पार्किग स्थल में वाहनों की पार्किग की जावेगी।

~सेक्टर-06 ए मार्केट की व्यवस्था :- ~

मार्केट के व्यापारी एवं कर्मचारियों तथा आम जनता के लिए सड़क नंबर 31 पुराना लाल मैदान मे पार्किग व्यवस्था की जावेगी।

~ सेक्टर 10 मार्केट की व्यवस्था :- ~

Demonstration डॉ खिलावन साहू के नेतृत्व में बाराद्वार में संपन्न हुआ विशाल धरना प्रदर्शन

Bhilai Deepawali मार्केट के व्यापारी एवं कर्मचारियों तथा आम जनता के लिए सत्यम बेकरी के सामने मैदान मे पार्किग व्यवस्था की जावेगी।
त्यौहार के दौरान लगने वाले पसरा एवं पार्किग में समुचित प्रकाश व्यवस्था एवं मार्किग की जावेगी।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU