Bhilai Crime : पुलिस की धमक, सट्टा खेल रहे 8 आरोपियों को दौड़ाकर दबोचा

Bhilai Crime :

रमेश गुप्ता

Bhilai Crime  डेढ़ लाख रूपए कैश, 8 मोबाइल समेत तमाम दूसरे सामान भी बरामद…

 

Bhilai Crime  भिलाई। खेल रहे थे सट्टा आ धमकी पुलिस : दुर्ग पुलिस लगातार एक से बढ़करा एक कारनामें करने में माहिर मानी जाती है। इसी कड़ी में शुकवार को पुलिस बल ने भिलाई के स्टेडियम के पीछे छापा मार कर 8 आरोपियों को दौड़ाकर दबोचा। उनके कब्जे से डेढ़ लाख रूपए कैश, 8 मोबाइल समेत तमाम दूसरे सामान भी बरामद हुए हैं। घटना की पुष्टि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शलभ कुमार सिन्हा ने की है।

वर्तमान समय के परिपेक्ष में शहरी क्षेत्र में लगातार बढ़ते हुए ऑनलाइन महादेव सट्टा गेमिंग अपराधों पर अंकुश लगाने हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दुर्ग शलभ कुमार सिन्हा के मार्गदर्शन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर संजय ध्रुव तथा नगर पुलिस अधीक्षक भिलाई नगर निखिल राखेचा  के निर्देशानुसार लगातार क्षेत्र में सूचनाओं का संकलन किया जा रहा है। मुखबिर से सूचना मिली कि कुछ व्यक्ति स्टेडियम के पीछे सेक्टर -1 भिलाई में मोबाइल फोन से महादेव आईडी से संबंधित ऑनलाइन सट्टा खेल रहे हैं । सूचना की तस्दीक की गई तो यह सही साबित हुई।

कौन-कौन चढ़ा पुलिस के हत्थे

जैसे ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची वहां मौजूद लोगों ने टीम को आते देख लिया। इसके बाद वे इधर-उधर भागने लगे। पुलिस की टीम पहले से ही तैयार थी, लिहाजा 8 आरोपियों को दौड़ा-दौड़ा कर दबोचा गया।

इनमें रजत कुमार 19 पिता प्रदीप कुमार पता एकता नगर शमशान घाट के पास भिलाई 3 थाना पुरानी भिलाई, अनिकेत राय 23 पिता स्वर्गीय राम नारायण राय साकिन लक्ष्मी हार्डवेयर लाइन बसंत पेंट दुकान के पास थाना सुपेला, रितिक कुमार 23 पिता वल्लभ राव पता क्वार्टर नंबर 11 एच सड़क 38 बाबा बालक नाथ मंदिर वार्ड 38 थाना खुर्सीपार, शुभम तिवारी 23 पिता सुदर्शन तिवारी पता वृंदा नगर कैंप 01, गुप्ता किराना स्टोर के पास भिलाई थाना वैशाली नगर, अमन कुमार 22 पिता धीरज वासनिक पता क्वार्टर नंबर 01 जी सड़क एवेन्यू सी थाना खुर्सीपार, जिला दुर्ग, भूपेंद्र बया 22 पिता रमेश बयां पता राजातालाब आदर्श चौक शिव मंदिर लीना फैंसी दुकान के पास थाना सिविल लाइन जिला रायपुर, गुरजंट सिंह 20 पिता सुखविंदर सिंह पता पंजाबी कॉलोनी पांडे किराना स्टोर के पास न्यू खुर्सीपार थाना खुर्सीपार, लकी कौशल 20 पिता सुरेश कौशल ठिकाना सोनू किराना दुकान के पास बीएसपी कन्या विद्यालय के सामने जोन 03 थाना खुर्सीपार जिला दुर्ग का होना कबूल किया ।

क्या-क्या हुआ बरामद

इनसे पूछताछ करने पर इन लोगों ने अपने मोबाइल से महादेव आईडी से संबंधित ऑनलाइन रेड्डी बुक नंबर एफपी 104 एवं रेडी अन्ना 512 में ऑनलाइन सट्टा में रुपयों का दांव लगाकर अवैध रूप से धन अर्जित करने की जानकारी दी। आरोपियों के कब्जे से महादेव ऑनलाइन सट्टा किंग में प्रयुक्त किए गए विभिन्न कंपनी का 8 नग मोबाइल कीमती करीब ₹150000 को जब्त किया। इन सभी पर विधि सम्मत धाराओं के तहत मामला कायम कर इनको कोर्ट में पेश किया गया। जहां से इनको न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेज दिया गया। मामले की तहकीकात जारी है।

इनकी रही खास भूमिका

 

Gujarat High Court : गुजरात हाईकोर्ट से आये फैसले को लेकर मोदी सरकार का विरोध

इस कार्यवाही में निरीक्षक कृष्ण कुमार कुशवाहा, उपनिरीक्षक रेयानदास गेण्डरे, आरक्षक अंकित सिंह, विश्वजीत सिंह, दिनेश साहू, अजय सिंह, अमित सिंह, डेकेशबंछोर की उल्लेखनीय भूमिका रही।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU