:रमेश गुप्ता:
भिलाई । नगर पालिक निगम भिलाई क्षेत्र अंतर्गत कुर्की की कार्रवाई
हेतु टीम गठित की गई है। जो भी पूर्व बकाया संपत्ति कर जमा नहीं
कर रहे हैं, ऐसे जमीन, मकान एवं दुकान मालिकों के खिलाफ
राशि वसूली हेतु कार्रवाई लगातार जारी है।

जोन 1 नेहरू नगर स्थित वार्ड 10 लक्ष्मी नगर मार्केट में समय देने के बावजूद भी टैक्स नहीं जमा करने वाले के खिलाफ कुर्की की कार्यवाही की गई। कुर्की की नोटिस जारी करने पश्चात कुर्की से बचने के लिए मकान मालिकों के द्वारा 14 अक्टूबर को 3,65,980 रुपए निगम कोष मे जमा किया गया है।

30000 रूपए ऑनलाइन जमा करने पर पूर्व में सील किए गए दुकान का सील खोला गया और मकान मालिक को सुपुर्द किया गया। शेष राशि के लिए कुछ दिन का समय मांगा गया है। कारवाई के दौरान सहायक राजस्व अधिकारी प्रसन्न तिवारी एवं राजस्व टीम उपस्थित रहे।

जोन 1 स्मृति नगर में पूर्व बकाया संपत्ति कर वसूली की कार्रवाई करते हुए 13 अक्टूबर को 3 लाख रुपए जमा कराया गया है। नगर पालिक निगम भिलाई द्वारा जलकर एवं संपत्ति कर वसूली हेतु अभियान लगातार जारी है । जिनका भी संपत्ति कर एवं जलकर बकाया है शीघ्र नगर निगम कोष में जमा करें अन्यथा कार्रवाई की जिम्मेदारी स्वयं की होगी।