Bhilai Big Crime News : छात्र पर कटर से कातिलाना हमला……

Bhilai Big Crime News

Bhilai Big Crime News

 

रमेश गुप्ता भिलाई ।

Bhilai Big Crime News : सेक्टर-10 स्थित शंकरा विद्यालय गेट से कुछ दूरी पर एक छात्र को कुछ युवकों ने रोका और पुरानी रंजिश को लेकर उससे मारपीट करने लगे। छात्र पर कटर से कातिलाना हमला कर आरोपी भाग निकले। घायल 12वीं के छात्र को गंभीर अवस्था में रायपुर के रामकृष्ण केयर हास्पिटल के आईसीयू में भर्ती कराया गया है। इस मामले में भिलाई नगर पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार कर लिया है l

Bhilai Big Crime News : बीती दोपहर 1: 30 बजे बजे की बताया जाता है l घटी इस वारदात की सूचना पर वैशाली नगर विधायक रिकेश सेन ने पुलिस अधिकारियों से चर्चा कर शीघ्र आरोपियों को गिरफ्तार करने कहा और कल रात हास्पिटल पहुंच घायल छात्र और उसके परिजनों से मुलाकात की। विधायक सेन ने बताया कि घायल छात्र को रात 11 बजे आईसीयू से

सेमी आईसीयू शिफ्ट किया गया है। छात्र एक अच्छा वेटलिफ्टर भी है, मैंने चिकित्सकों से बात की है छात्र की हालत में सुधार है, हाथ और पेट में गंभीर वार किया गया है जिसका उपचार जारी है।
मिली जानकारी के अनुसार सेक्टर-2 निवासी कक्षा 12वीं कामर्स का छात्र आदित्य कोठारी का बीती दोपहर श्री शंकरा विद्यालय सेक्टर 10 से ईकोनोमिक्स का एग्जाम देने से पूर्व लंच टाईम में कक्षा 9वीं के छात्र से विवाद हो गया। इसी बात पर उस छात्र ने लगभग डेढ़ बजे स्कूल के गेट के बाहर अपने भाई सहित कुछ लड़कों को बुला लिया।

वो सभी आदित्य का ही इंतजार कर रहे थे। वह जैसे ही
परीक्षा देकर अपने दोस्त हार्दिक समझदार के साथ स्कूल के गेट से बाहर निकला तभी वैभव शुक्ला, सक्षम, प्रणय बघेल एवं उसके अन्य साथियों ने आदित्य का रास्ता रोक लिया और प्रफुल्ल शुक्ला के साथ हुए विवाद को लेकर गाली गलौज करने लगे। आदित्य और हार्दिक ने जब उन्हें गाली देने से मना किया तो वैभव शुक्ला एवं उसके अन्य

साथी एक राय होकर दोनों से हाथापाई करने लगे। इसी बीच वैभव ने अपने हाथ मे रखे धारदार वस्तु से हार्दिक को हत्या करने की नीयत से 3 बार वार कर प्राणघातक हमला किया जिससे हार्दिक के बांये तरफ पेट में एवं बांये हाथ में चोट आई है। स्कूल के वाहन में घायल हार्दिक को सेक्टर 9 अस्पताल ईलाज के लिये ले आए जहां उसकी हालत

गंभीर देख चिकित्सकों की सलाह पर परिजन उसे रायपुर हास्पिटल ले आए। हार्दिक बारहवीं का छात्र होने के साथ ही वेटलिफ्टिंग का अच्छा खिलाड़ी भी है।
इस मामले में भिलाई नगर थाना प्रभारी मनोज प्रजापति ने बताया कि प्रार्थी की शिकायत पर एक युवक को गिरफ्तार कर लिया है वहीं बाकी की तलाश की जा रही है l

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU