Bhavarpur Police Station : गणेश चतुर्थी को लेकर भंवरपुर पुलिस चौकी में प्रभारी उत्तम तिवारी ने ली शांति समिति की बैठक, कानून का पालन करने का आव्हान

Bhavarpur Police Station :

Bhavarpur Police Station :  गणेश चतुर्थी को लेकर भंवरपुर पुलिस चौकी में प्रभारी उत्तम तिवारी ने ली शांति समिति की बैठक, कानून का पालन करने का आव्हान

 

Bhavarpur Police Station :  बसना !  गणेश चतुर्थी को लेकर भंवरपुर पुलिस चौकी में प्रभारी उत्तम तिवारी ने शांति समिति की बैठक लेकर शासन प्रशासन द्वारा जारी गाइडलाइंस के संदर्भ में जानकारी दी। उत्तम तिवारी ने समिति के सदस्यों से कार्यक्रम की रूप रेखा सहित सभी प्रकार की जानकारी ली।

बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि शांतिपूर्ण माहौल में गणेश पूजा का आयोजन हो। कहीं भी किसी प्रकार से किसी को भी ठेस ना पहुंचे और शांति भंग न हो, इसका विशेष रुप से ध्यान रखें।

प्रशासन का सहयोग रहेगा। अभी से ही पूरा क्षेत्र भक्तिमय वातावरण में गूंजने लगा है। पूजा समिति के सदस्यों ने बताया कि 7 सितंबर को पूरे विधि विधान के साथ पंडाल में गणेश प्रतिमा की स्थापना होगी।

Basketball competition : क्रीड़ा भारती ने आयोजित की जिलास्तरीय बास्केटबाल प्रतियोगता

Bhavarpur Police Station :  इसके बाद 13 सितंबर को प्रतिमा का विसर्जन किया जाएगा। गणेश चतुर्थी के दौरान सड़क पर पंडाल नहीं लगाने, तेज ध्वनि से डीजे नहीं बजाने सहित शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की और कहा कि किसी भी स्थिति में शांति व्यवस्था कायम रहे तथा कानून का पालन करने का आव्हान किया। इस दौरान अंचल के गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

Related News