Bhatapara :  मिठाई दुकानें, कृपया ध्यान दें…  डिब्बे के साथ मिठाइयों का वजन नहीं करें अन्यथा होगी कार्रवाई

Bhatapara :  

राजकुमार मल

 

Bhatapara :  मिठाई दुकानें, कृपया ध्यान दें…  डिब्बे के साथ मिठाइयों का वजन नहीं करें अन्यथा होगी कार्रवाई

 

Related News

 

Bhatapara :  बलौदाबाजार-भाटापारा– नहीं मान रहे स्वीट कॉर्नर और होटल। बाज आएं डिब्बे के साथ मिठाई का वजन करने से, अन्यथा विधि सम्मत कार्रवाई का सामना करना होगा।

रक्षाबंधन के साथ त्यौहार और पर्व की शुरुआत हो रही है। सतर्क है जिला विधिक माप विज्ञान विभाग। रक्षाबंधन से पहले जिले में सघन जांच की योजना बनाई जा रही है। संकेत इस बरस सख्ती के मिल रहे हैं। इसके पहले विभाग ने सलाह दी है कि डिब्बे के साथ मिठाइयों का वजन किया जाना नियम विरुद्ध है। इसलिए अलग से वजन करें। इसके बाद ही डिब्बे में मिठाइयां पैक करें।

 

उपभोक्ता हितों के विरुद्ध है

 

Bhatapara :  जिला विधिक माप विज्ञान विभाग के अनुसार हर वर्ष समय-समय पर जागरूकता अभियान चलाया जाता है। इसके बाद भी स्वीट कॉर्नर और होटलें डिब्बे के साथ मिठाइयों का वजन कर रहीं हैं। यह सीधे-सीधे उपभोक्ता हितों के विरुद्ध है क्योंकि डिब्बे का वजन जितनी मिठाई की मात्रा उपभोक्ता तक कम पहुंचती है जबकि मिठाइयों की पूरी कीमत ली जाती है।

पैक्ड मिठाइयां भी नजर में

 

Bhatapara :   जिला विधिक माप विज्ञान विभाग ने स्पष्ट किया है कि जांच के दौरान पैक्ड मिठाइयां भी नजर में रहेंगी। कुल वजन की मात्रा और एम आर पी स्पष्ट शब्दों में अंकित नहीं होना पाए जाने पर संबंधित के विरुद्ध विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी। ऐसा इसलिए क्योंकि स्थानीय स्तर पर भी पैकिंग की जाने वाली मिठाइयों की पैकिंग में इसके सर्वाधिक अभाव की शिकायतें मिल रहीं हैं।

पूरे जिले में सघन जांच

 

Bhatapara :   सघन जांच का दायरा इस बार न केवल शहर बल्कि ग्रामीण क्षेत्रों तक बढ़ाए जाने की योजना है क्योंकि ग्रामीण क्षेत्र से भी इसी तरह की शिकायतें मिल रहीं हैं। इसलिए मिठाई दुकानों और होटलों को सलाह दी जा रही है कि मिठाइयों का वजन बगैर डिब्बे के करें ताकि उपभोक्ता मांग के अनुरूप सही मात्रा में मिठाइयों की पहुंच सुनिश्चित हो सके।

 

नियम का पालन करें

 

 

मिठाइयों का वजन बगैर डिब्बे के किया जाना है। जांच के दौरान नियमों का पालन नहीं होता पाए जाने पर विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी।

 

Chhattisgarh : छत्तीसगढ़ में बारिश का तांडव, देवरीडीह जलाशय फुटा, हजारों एकड़ फसल स्वाहा

– दामोदर वर्मा, निरीक्षक, जिला विधिक माप विज्ञान विभाग, बलौदा बाजार

 

 

Related News